कोनिका मिनोल्टा ने स्मार्ट वर्कप्लेस समाधान उपलब्ध कराने के लिए फनटेक इनोवेशन के साथ की साझेदारी
कोनिका मिनोल्टा ने स्मार्ट वर्कप्लेस समाधान उपलब्ध कराने के लिए फनटेक इनोवेशन के साथ की साझेदारी
प्रधान संपादक योगेश
गुरुग्राम। प्रमुख डिजिटल प्रिंटिंग समाधान प्रदाता कोनिका मिनोल्टा बिज़नेस सोल्युशन्स इंडिया ने भारतीय बाज़ार में आधुनिक मीटिंग रूम टेक्नोलॉजीज़ लाने के लिए फनटेक इनोवेशन के साथ हाथ मिलाया है। यह साझेदारी यूनिफाईड कम्युनिकेशन सोल्युशन्स में नया बदलाव लेकर आएगी तथा भारत में कॉर्पोरेट्स के लिए डिजिटल बदलाव की यात्रा को गति प्रदान करेगी। कोनिका मिनोल्टा इंडिया और फनटेक इनोवेशन के बीच यह साझेदारी भारत में आधुनिक स्मार्ट वर्कप्लेस समाधान उपलब्ध कराने तथा डिजिटल बदलाव को गति प्रदान करने के साझा दृष्टिकोण की पुष्टि करती है। दोनों कंपनियां एक साथ मिलकर भारत के कारोबारों को आधुनिक तकनीकें उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत हैं, ताकि उनकी उत्पादकता को बढ़ाया जा सके। भारत में कोनिका मिनोल्टा द्वारा पेश किए गए यूनिफाईड कम्युनिकेशन सोल्युशन्स में कॉन्फ्रैन्स कैमरा, वायरलैस कॉन्फ्रैंसिंग सिस्टम और इंटरैक्टिव डिस्प्ले शामिल हैं। इन बहुमुखी, इनोवेटिव एवं इस्तेमाल में आसान समाधानों को आधुनिक कार्यस्थल की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है। एक आकर्षक एक्सपेंरिएंशियल ज़ोन ने इस साझेदारी को सशक्त बनाया, इस अवसर पर उद्योग जगत के प्रवक्ता एवं टैक इन्फ्लुएंसर्स भी मौजूद रहे, जिन्होंने प्रोडक्ट कैटलॉग को ट्राय कर, टेस्ट कर इन्हें वैरीफाय किया। इस साझेदारी पर अपने विचार व्यक्त करते हुए री कत्सुहिसा असारी, मैनेजिंग डायरेक्टर, कोनिका मिनोल्टा बिज़नेस सोल्युशन्स इंडिया ने कहा, ‘‘हम कारोबारों के लिए डिजिटल अनुभव को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत हैं। फनटेक इनोवेशन के साथ हमारी साझेदारी हमें ऐसे आधुनिक मीटिंग रूम सोल्युशन्स पेश करने में सक्षम बनाती है, जो आधुनिक वर्कप्लेस की बदलती ज़रूरतों को पूरा कर सकते हैं। इस साझेदारी के माध्यम से कोनिका मिनोल्टा भारतीय कॉर्पोरेट्स को बेजोड़ सहयोग एवं सेवाएं प्रदान कर उनकी डिजिटल रूपान्तरण की यात्रा में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए तैयार हैं। फनटेक इनोवेशन्स के साथ मिलकर हम इन नेक्स्ट-जनरेशन टूल्स के अडॉप्शन को बढ़ावा देंगे।’’ श्री एरिक ली, सीईओ, फनटेक इनोवेशन्स ने इस साझेदारी पर उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘हम हमेशा से आपसी साझेदारी के द्वारा आधुनिक तकनीकें लाने में अग्रणी रहे हैं, कोनिका मिनोल्टा के साथ हमारी साझेदारी डिजिटल तकनीकों को दुनिया के परिपक्व बाज़ारों में लाने की हमारी यात्रा की पुष्टि करती है। कोनिका मिनोल्टा बिज़नेस सोल्युशन्स के साथ यह साझेदारी हमारे व्यापक वितरण नेटवर्क एवं सर्विस विशेषज्ञता के माध्यम से सुनिश्चित करेगी कि हमारे समाधान देश भर में आसानी से सुलभ हों।’
Comments are closed.