T-20 वर्ल्ड कप में कोच राहुल द्रविड़ के पसंदीदा खिलाड़ी केएल राहुल भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज होंगे।
T-20 वर्ल्ड कप में कोच राहुल द्रविड़ के पसंदीदा खिलाड़ी केएल राहुल भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज होंगे।
इस रेस में सबसे आगे ईशान किशन चल रहे थे। वनडे वर्ल्ड कप के दौरान उन्हें लगातार 9 मैच बेंच पर बिठाया गया। फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T-20 सीरीज के दौरान भी ईशान की जगह जितेश शर्मा को विकेटकीपर बना दिया गया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ T-20 सीरीज में भी यही सिलसिला जारी रहा। जब प्रोटियाज के विरुद्ध टेस्ट सीरीज के दौरान केएल राहुल को विकेटकीपिंग सौंप दी गई, तब ईशान और राहुल द्रविड़ के बीच विवाद हो गया। ईशान ने कहा, अगर मुझे टीम के साथ सिर्फ घूमने के लिए रखा गया है तो उससे बेहतर मैं खुद घूम लूं। राहुल द्रविड़ ने कहा आप जहां चाहे जा सकते हैं।
ईशान किशन दोस्तों के साथ यूरोप घूमने चले गए। मीडिया में भले यह अफवाह फैलाई गई कि ईशान किशन ने मेंटल हेल्थ ब्रेक लिया है। दैनिक जागरण के संवाददाता अभिषेक त्रिपाठी ने स्पष्ट किया कि ऐसा कुछ नहीं है। ईशान विवाद की वजह से टीम से बाहर हैं। असली ट्विस्ट इसके बाद आया। एक बार भारतीय खेमा छोड़कर जाने के बाद किसी खिलाड़ी को दोबारा बुलाया नहीं जाता है। इसलिए अफगानिस्तान के विरुद्ध T-20 सीरीज में ईशान की जगह संजू सैमसन का चयन किया गया। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में केएल राहुल फिर एक बार विकेटकीपिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। राहुल द्रविड़ को भरोसा है, केएल राहुल IPL में अच्छा करेंगे और T-20 वर्ल्ड कप में अपनी जगह बना लेंगे।
ऋषभ पंत IPL से ही क्रिकेट के मैदान पर लगभग डेढ़ साल बाद वापसी करेंगे। ऐसे में चयनकर्ता और भारतीय टीम मैनेजमेंट पंत को सीधे T-20 वर्ल्ड कप में उतारने के पक्षधर नहीं हैं। संजू सैमसन अफगानिस्तान के खिलाफ भी प्लेइंग XI में नहीं चुने जाएंगे। उन्हें सिर्फ स्क्वाड में शामिल किया गया है। ईशान ने 32 T-20I में 124.37 की स्ट्राइक रेट से 796 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उन्होंने देश के लिए 6 अर्धशतक लगाए हैं। ऋषभ पंत ने 66 T-20I में 126.37 की स्ट्राइक रेट से 3 अर्धशतक के साथ 937 रन बनाए हैं। संजू सैमसन ने 24 T-20I में 1 फिफ्टी के साथ 133.57 की स्ट्राइक रेट से 374 रन बनाए हैं। जितेश शर्मा ने 7 T-20 में डेढ़ सौ की स्ट्राइक रेट से 69 रन बनाए हैं। केएल राहुल ने 172 T-20I में 139.12 की स्ट्राइक रेट से 2265 रन जड़े हैं। उन्होंने भारत के लिए 2 शतक और 22 अर्धशतक जड़े हैं। Moj Masti मेंशन कर बताएं, आपके हिसाब से T-20 वर्ल्ड कप में भारत का विकेटकीपर किसे होना चाहिए?#virat #trending

Comments are closed.