बंद होगी हत्यारी बावड़ी, टूटेगा बेलेश्वर महदेव मंदिर परिसर का अवैध निर्माण,
बंद होगी हत्यारी बावड़ी, टूटेगा बेलेश्वर महदेव मंदिर परिसर का अवैध निर्माण, दो माह पुराने आदेश को आधार बनाकर निगम करेगा कार्रवाई
इंदौर। बावड़ी हादसे के चार दिन बाद सोमवार को नगर निगम बेलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में बने अवैध निर्माण को जमींदोज करेगा। इसमें निर्माणाधीन मंदिर सहित अन्य निर्माण शामिल हैं। 36 लोगों की जिंदगी लेने वाली हत्यारी बावड़ी को भी बंद किया जाएगा।इसके लिए निगम का अमला तैयार है। इस संबंध में प्रशासन और निगम के अधिकारियों की जनप्रतिनिधियों से चर्चा भी हो चुकी है। नगर निगम ने मंदिर परिसर में निर्माणाधीन मंदिर और अन्य अवैध निर्माण को लेकर दो माह पहले एक आदेश जारी किया था। निगम इसी आदेश को आधार बनाकर सोमवार को कार्रवाई करेगा।
30 मार्च को बेलेश्वर महादेव मंदिर की बावड़ी की स्लैब टूटने से 50 से ज्यादा लोग बावड़ी में गिर गए थे। बचाव दल ने इनमें से 18 लोगों को तो सुरक्षित बाहर निकाल लिया था लेकिन 36 लोगों की इस हादसे में मौत हो गई। इसके बाद से ही बेलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में लगातार चल रहे अवैध निर्माण और निगम की भूमिका को लेकर सवाल उठ रहे हैं। नगर निगम ने मंदिर समिति को पूर्व में कई बार अवैध निर्माण को लेकर नोटिस तो जारी किए लेकिन कभी कार्रवाई नहीं की।
30 जनवरी 2023 को भी नगर निगम ने आदेश जारी कर मंदिर समिति से कहा था कि सात दिन में उसने अवैध निर्माण नहीं हटाए तो निगम खुद उसे हटा देगा इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई और 30 मार्च को हादसा हो गया। अब नगर निगम सोमवार को बेलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में निर्माणाधीन मंदिर और अन्य अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करेगा। निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने इसकी पुष्टी की है।
बावड़ी को बंद करेंगे
निगमायुक्त ने बताया कि हादसे के बाद चले बचाव कार्य में यह बात सामने आई थी कि बावड़ी खतरनाक हो चुकी है। उसमें कई जगह से दरारे आ चुकी हैं। ऐसे में उसे बनाए नहीं रखा जा सकता। रविवार को जांच दल ने बावड़ी का निरीक्षण भी किया। इसके बाद यह तय हुआ कि यह बावड़ी पूरी तरह से अनुपयोगी है। इसमें गंदा पानी आ रहा है। इसकी रिपेयरिंग नहीं की जा सकती है। इस बावड़ी को पूरी तरह से बंद किया जाएगा।
जोन 1 और जोन 5 में भी होगी कार्रवाई
निगम की ओर से जारी अपील के बाद लोग स्वत: संज्ञान लेकर कुएं और बावड़ियों पर हुए अवैध निर्माण की जानकारी नगर निगम को दे रहे हैं। निगमायुक्त ने बताया कि सोमवार को जोन 1 और जोन 5 में कुएं पर स्लैब डालकर किए गए अवैध निर्माण के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा शहर के 629 कुएं और बावड़ियों के सर्वे का काम भी चल रहा है।
लोहे की चद्दरों के भीतर है हत्यारी बावड़ी, बावजूद लोग देखने आ रहे
रेस्क्यू आपरेशन बंद होने के तुरंत बाद जिला प्रशासन ने बेलेश्वर महादेव मंदिर और बावड़ी को चारों तरफ लोहे की चद्दरें लगाकर बंद कर दिया था। सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर में 24 घंटे पुलिसकर्मी ड्यूटी दे रहे हैं। पटेल नगर बगीचे में भी पुलिसकर्मी तैनात हैं। बावजूद इसके लोग बड़ी संख्या में इस बावड़ी को देखने के लिए आ रहे हैं।
बैठक में बनी थी सहमति
मंदिर परिसर में निर्माणाधीन मंदिर और अन्य अवैध निर्माण को जमींदोज करने की सहमति जिस बैठक में बनी उसमें प्रशासन, नगर निगम के अधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल थे। बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि बावड़ी हादसे से हमें सबक लेना चाहिए और शहर में भविष्य में ऐसा हादसा न हो इसके लिए कठोर कार्रवाई की जाना जरूरी है। यह भी तय हुआ कि अवैध निर्माण भले ही किसी धार्मिक स्थल के नाम पर किया गया हो उसे नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए।
चौकीदार का कमरा था, पार्षद का बैठक कक्ष बन गया
मंदिर परिसर में ही नगर निगम ने यहां चौकीदारी करने वाले चौकीदार के लिए कमरा बनाया हुआ है इस कमरे से ही निगम की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाती थी। यहीं पर नगर निगम के कर्मचारियों का हाजिरी केंद्र भी है। बताया जा रहा है कि चौकीदार के कमरे में ही स्थानीय पार्षद की बैठक भी है। निगमायुक्त ने बताया कि सोमवार की कार्रवाई से चौकीदार के कमरे को मुक्त रखा गया है। इस कमरे पर अवैध कब्जे की शिकायत मिली है।
Comments are closed.