Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

कातिल जिहादियों को फांसी नहीं, कर देना चाहिए सिर कलम: पंचायत

23

कातिल जिहादियों को फांसी नहीं, कर देना चाहिए सिर कलम: पंचायत

कन्हैया लाल और महाराष्ट्र में उमेश कोहले की हत्या के विरोध में पंचायत

मानेसर में रह रहे जिहादियों को ढूंढकर बाहर  करने की दी चेतावनी

नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने को लेकर की गई दो की हत्या

मुस्लिम कारोबारियों से खरीदारी नहीं करें तो टूटेगी उनकी कमर

आत्मरक्षा के लिए हिंदुओं को हाथ में हथियार रखने की हिदायत

पुलिस प्रशासन को वेरिफिकेशन का एक सप्ताह का अल्टीमेटम

फतह सिंह उजाला
मानेसर/पटौदी। 
संडे को साइबर सिटी गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे पर मानेसर में हिंदू समाज द्वारा महापंचायत का आयोजन किया गया। इस महापंचायत की अध्यक्षता संघार्ष समिति के अध्यक्ष गांव खोह के सरपंच रोहताश के द्वारा की गई। इस महापंचायत में आसपास के गांवों से सैकड़ों लोग मौजूद रहे। देश में हो रहें हिंदुओं की टारगेट कर किलिंग को लेकर इस महापंचायत का आयोजन किया गया। इस मौके पर सरपंच सत्यदेव, रमेंश, धर्मेंद्र यादव, देवेंद्र यादव, मनोज मोकलवास, मास्टर बलबीर, प्रदीप, दया किशन, नंबरदार सुखबीर, ईश्वर सिंह, सहित अनेक प्रबुद्ध लोग मौजूद रहे।पुलिस व प्रशासन को भी अल्टीमेटम दिया

इस महापंचायत में वक्ताओं ने कहा कि राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल व महाराष्ट्र में उमेश कोलहे की हत्या के बाद हिंदू संगठनों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। जिस दिन से कन्हैया लाल की जिहादियों द्वारा हत्या की गई है , उसी दिन से देश के अलग अलग हिस्सों में हिंदू संगठनों ने रैली निकाली और जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं। संडे को मानेसर गांव के बाबा भीष्म दास मंदिर में हुई महापंचायत में जिहादियों को मानेसर से बाहर करने का निर्णय लिया गया । महापंचायत में पुलिस व प्रशासन को भी अल्टीमेटम दिया गया है कि वह मानेसर में किराए पर रह रहे मुस्लिम समुदाय लोगों की जल्द से जल्द पहचान करें। इनमे कोई दुकान खोलकर बैठे हैं , तो कोई  रेहड़ी से फेरी लगाने का काम कर रहे हैं। पुलिस इनकी जल्द से जल्द  पहचान करे। एक सप्ताह में यदि पुलिस व प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की तो एक सप्ताह के बाद हिंदू समाज सड़कों पर उतर आएगा। पंचायत में आए लोगों के मन में उदयपुर में निर्मम हत्या करने वाले दोनों आरोपियों के लिए गुस्सा दिखाई दिया। लोगों ने कहा कि ऐसे दरिंदों को फांसी देने के नाम पर राजनीति की जाएगी। इससे अच्छा यही है कि इन्हें इनकी भाषा में जवाब देकर इनके सिर कलम किए जाएं। अथवा इन्हें ऐसी मौत दी जाए कि इन तरह के कृत्य करने वाले जिहादियों के मन में डर पैदा हो।छह मुस्लिम परिवारों से मकान खाली कराने का ऐलान

मानेसर में आयोजित हिंदू समाज की महापंचायत में यह भी फैसला लिया गया है कि मुस्लिम समाज का पूरी तरह से बहिष्कार किया जाएगा। न तो उनसे कोई सामान खरीदा जाएगा और न ही उन्हें मकान किराए पर दिया जाएगा। आर्थिक रूप से इनकी कमर तोड़ी जाएगी तो ही यह क्षेत्र छोड़कर भागने को विवश हो जाएंगे। मानेसर से मुस्लिम समाज का बायकाट करने की शुरूआत संडे से ही कर दी गई है। पंचायत से एक व्यक्ति ने इसकी शुरूआत करके अपने घर में रह रहे छह मुस्लिम परिवारों से मकान खाली कराने का ऐलान कर दिया।
महापंचायत में हिंदुओं ने यह भी घोषणा की कि हिंदूत्व को बढ़ावा देते हुए यदि किसी हिंदू समाज का युवा अथवा व्यक्ति रोजगार शुरू करना चाहता है तो वह उसे आर्थिक सहायता दी जाएगी। उसके लिए पांच दुकानें मानेसर में तैयार कराने का खर्च भी मानेसर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रधान ने उठाने की बात कही है।कार्य को करने से पहले सामने वाले का नाम पूछें

इसी दौरान यह भी मुद्दा उठाया गया कि कुछ साइबर कैफे वाले रुपयों की लालच में जिहादियों के हिंदू नाम से वोटर आईडी और आधार कार्ड बना रहे हैं। ऐसे लोगों की भी पहचान की जाए। इसके लिए गांव में कई कमेटियां बनाई जाएंगी। इन कमेटियों द्वारा लोगों को जागरुक करने के साथ ही ऐसे लोगों को मानेसर से बाहर निकाला जाएगा। पंचायत में उपस्थित लोगों ने कहा कि शादी समारोह में घर पर मेहंदी लगाने वाले वाले भी जिहादी ही होते हैं। ऐसे में किसी भी कार्य को करने से पहले सामने वाले का नाम पूछें। यदि वह हिंदू है तो ही सामान खरीदें अथवा कोई कार्य करवाएं।  महापंचायत में पुलिस व प्रशासन को ऐसे जिहादियों पर कार्रवाई करने के लिए एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया गया। अगले सप्ताह एक बार फिर पंचायत का आयोजन बड़े स्तर पर किया जाएगा। यह महापंचातय का रूप लेगी और इसमें फैसला लेकर हिंदू समाज सड़कों पर उतर आएगा।महापंचायत में लिये गए फैंसले

.अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या और बांग्लादेशियों जिहादियों कट्टरपंथियों की की पहचान (आधार कार्ड, वोटिंग कार्ड,फेमिली पहचान पत्र, राशनकार्ड) सुनिश्चित करना उसके बाद उनको अपने क्षेत्र से बाहर करना। अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या और बांग्लादेशयो की पक पहचान पत्र की जांच व उनको बनाने वाले की पहचान करके उनके खिलाफ कार्रवाई करना। जिहादियों कट्टरपंथियों द्वारा संचालित सभी तरह की छोटे बड़े व्यवसाय का पूर्ण रूप से बहिष्कार ।  जिहादियों कट्टरपंथियों से अपनी सुरक्षा के लिए क्या क्या उपाय किया जाए। हर सप्ताह हिंदू समाज हर सप्ताह मंगलवार के दिन सन्ध्या को मन्दिर जाए व हनुमान चालीसा का पाठ करें और अपने धर्म के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य करेंगे। पहचान छुपाकर व्यवसाय चलाने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करवाना। कन्हैया कुमार उमेश कोले शहीद का दर्जा देने की मांग की गई। गुरुग्राम में हिंदू संगठनों के लोगों के खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा की गई एफआईआर को रद्द करने की मांग की गई।  इलाके के सभी गांव और सेक्टर व कस्बों में कमेटी गठित करने का निर्णय लिया गया। आईएमटी मानेसर में चल रही हमदर्द कंपनी में 50ः स्थानीय लोगों को लिया जाए। अगर कोई व्यक्ति अपने मकान दुकान में पहचान छुपाकर किराएदार रखता है पुलिस कार्रवाई कराई जाए । 

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading