Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

नाबालिग युवती का अपहरण करने वाला गिरफ्तार

32

नाबालिग युवती का अपहरण करने वाला गिरफ्तार

टीम निशा तंवर एडवोकेट और गुरुग्राम पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन से धर दबोचा

युवती को नेपाल ले जाकर बेचने की फिराक में था

मानव तस्कर गिरोह से तार जुड़े होने की आशंका

प्रधान संपादक योगेश

गुरुग्राम। पश्चिम बंगाल की रहने वाली 16 वर्षीय नाबालिग युवती का अपहरण करने वाले बिहार के युवक शिवम को गुरुग्राम पुलिस ने धर दबोचा है। कई दिन से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। युवती की मां की शिकायत पर अज्ञात लोगों पर सदर थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। मामला पूरी तरह ब्लाइंड था उसके बावजूद टीम निशा तंवर एडवोकेट और गुड़गांव पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन से आरोपी को उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से धर दबोचा गया। इससे यह साबित हो गया कि आरोपी बेशक कितना भी शातिर क्यों ना हो पुलिस और वकील के गठजोड़ से सारी चालाकी धरी रह जाती है।

अपहृत युवती मूल रूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली है और गुरुग्राम के गांव इस्लामपुर में अपने परिवार के साथ किराए पर रहती थी। आरोपी ने उसे नौकरी लगवाने का झांसा दिया और उसका अपहरण करके उत्तर प्रदेश ले भागा। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यहां से युवती को नेपाल ले जाकर बेचना चाहता था। इससे पहले ही सदर थाने की पुलिस और टीम निशा तंवर एडवोकेट ने छापा मारकर आरोपी को फिरोजाबाद से गिरफ्तार कर लिया। युवती को अंधेरे कमरे में नग्नावस्था में बंधक बनाकर रखा गया था। मेडिकल जांच रिपोर्ट में युवती के साथ दर्जनों बार रेप करने की भी पुष्टि हुई है। टीम निशा तंवर एडवोकेट और पुलिस टीम ने युवती को सकुशल बरामद करके उसके परिवार को सौंप दिया है।

पुलिस ने गुरुवार को युवती को कोर्ट में पेश करके मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराए। अपने बयानों में युवती ने उसके साथ दर्जनों बार रेप होने की बात कही है। जांच अधिकारी बीर चंद ने बताया कि आज शुक्रवार को आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा और अदालत से आरोपी का रिमांड मांगा जाएगा। पुलिस को आशंका है कि आरोपी के तार मानव तस्कर गिरोह से जुड़े हो सकते हैं। आरोपी से पूछताछ में संभव है कि अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सके।

इस पूरे ऑपरेशन में पुलिस टीम की तरफ से एएसआई बीर चंद, हेड कांस्टेबल पिंकी, सब इंस्पेक्टर ममता और टीम निशा तंवर एडवोकेट में कोमल रावत, काजल निर्मल, मोनिका, संजना और नेहा शामिल रही। सदर थाने के एसएचओ वेद प्रकाश ने ऑपरेशन की सफलता पर पूरी टीम को बधाई दी है। मामले में रेप और पॉक्सो एक्ट की धाराएं बढ़ाकर जांच सब इंस्पेक्टर ममता को सौंप दी गई है।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading