Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

खट्टर सरकार रख रही गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा से वंचित-श्री पंकज गुप्ता आम आदमी पार्टी

39

खट्टर सरकार रख रही गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा से वंचित-श्री पंकज गुप्ता आम आदमी पार्टी
-550 बच्चों का ईडब्ल्यूएस कोटा एडमिशन 1 साल से स्थगित-डॉ सारिका वर्मा

प्रधान संपादक योगेश

गुरुग्राम ! आदमी पार्टी के जिला कार्यालय में राष्ट्रीय सचिव श्री पंकज गुप्ता जी के सामने ईडब्ल्यूएस कोटा का मामला सामने आया है जहां 550 गरीब परिवारों के बच्चे निजी स्कूलों के ईडब्ल्यूएस कोटा के एडमिशन के लिए एक साल से संघर्ष कर रहे हैंl महेंद्र कुमार ने बताया गरीब बच्चों का ईडब्ल्यूएस कोटा के तहत इम्तिहान 2021 नवंबर में हुआ था और 647 बच्चों के प्राइवेट स्कूलों में अलॉटमेंट की सूची हरियाणा सरकार ने जारी की थीl इसमें से 550 बच्चों का एडमिशन रुका हुआ हैl हाई कोर्ट , डायरेक्टरेट आफ एजुकेशन, उपायुक्त गुड़गांव, डीईओ गुड़गांव के दरवाजे बार-बार खटखटाने के बावजूद इनके बच्चों का एडमिशन नहीं किया गयाl

डॉ सारिका वर्मा का कहना है भाजपा सरकार शुरू से ही प्राइवेट स्कूलों के सामने नतमस्तक होती रही है l चिरंजीवी भारती स्कूल के अभिभावकों को भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा था प्राइवेट स्कूलों से समझौता कर लो, यही आपके बच्चों का भविष्य बना सकते हैं l एक तरफ दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार प्राइवेट स्कूलों की फीस पर नियंत्रण रखती है और सरकारी स्कूलों का स्तर सुधारने के लिए करोड़ों रुपए का निवेश कर रही है और दूसरी ओर हरियाणा की भाजपा सरकार एलॉटमेंट लेटर देने के बावजूद रेहड़ी पटरी वालों के बच्चों को अच्छी शिक्षा से वंचित रख रही हैl दिल्ली में कई लाख बच्चे प्राइवेट स्कूल छोड़ बेहतरीन सरकारी स्कूलों में भर्ती हो रहे हैं लेकिन हरियाणा में सरकारी स्कूलों का स्तर इतना गिर गया है की अभिभावकों को जबरन महंगे प्राइवेट स्कूलों में बच्चों को भेजना पड़ रहा हैl

आम आदमी पार्टी संयोजक श्री अरविंद केजरीवाल का मानना है कि देश को विकसित बनाना है तो हर बच्चे को शिक्षित करना जरूरी हैl आजादी की 75 वर्षगांठ पर अरविंद केजरीवाल ने मेक इंडिया नंबर वन अभियान चलाया जिससे शिक्षित भारत विकसित देशों की श्रेणी में पहुंच सकेl उनका मानना है सभी भारत वासियों को इस सपने को साकार करने के लिए मिलकर काम करना पड़ेगाl

पिछले कुछ दिनों से हरियाणा में 105 स्कूल बंद करने के विरोध में कई जगह प्रदर्शन हो रहे हैंl अन्य जगहों में सरकारी स्कूल में शिक्षक ना होने की वजह से भी बच्चे और अभिभावक प्रदर्शन कर रहे हैंl महेंद्र कुमार के साथ प्रतिभा, दीपक कौशिक, इम्तियाज आलम,रजनी सहेल और अन्य साथियों ने अपने हक की लड़ाई में आम आदमी पार्टी का सहयोग मांगाl डॉ सारिका ने बताया हम इसी हफ्ते उपायुक्त से मिलकर इन बच्चों का तुरंत प्रभाव से एडमिशन करवाने की मांग करेंगेl

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading