कुख्यात बदमाश को साथी सहित खाकी ने दबोचा
कुख्यात बदमाश को साथी सहित खाकी ने दबोचा
हत्या, हत्या का प्रयास सहित आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज
23. अप्रैल को सोहना शहर में चिल्ड पॉइंट पर की थी फायरिंग
11 अप्रैल को भी बाइक सवार से हथियार दिखाकर 60 हजार लूटे
आरोपियों के कब्जा से 01 देशी कट्टा व 01 जिन्दा कारतूस बरामद
फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम। हत्या, हत्या का प्रयास सहित आधा दर्जन से भी अधिक संगीन अपराधों में संलिप्त कुख्यात उद्घोषित अपराधी अपने अन्य साथी व अवैध हथियार सहित खाकी के द्वारा गिरफ्तार किये गए हैं।’ एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह सांगवान ने जानकारी देते बताया कि गुरूवार को उप-निरीक्षक सत्यप्रकाश, प्रभारी अपराध शाखा सोहना, गुरुग्राम की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर ’राहुल उर्फ लंगड़ा निवासी लाखुवास’ को अवैध हथियार सहित बालूदा रोड सोहना पर स्थित गैस एजेंसी के पास से गिरफ्तार किया।
राहुल उर्फ लंगड़ा के खिलाफ पहले भी हत्या, हत्या का प्रयास, लूटपाट, हथियार के बल पर लूट, लड़ाई झगडे व अवैध हथियार रखने इत्यादि अपराधों के कुल 08 अभियोग अंकित है और यह पहले कई बार जेल जा चुका है। राहुल ने बीती 23. अप्रैल को सोहना शहर में चिल्ड पॉइंट नाम से फास्ट फूड की दुकान के मालिक पर दिन दहाड़े गोली चलाने की वारदात को अंजाम दिया था’, जिस सम्बन्ध में मुकदमा संख्या 216 23. अप्रैल को ही धारा 307 व -25-54-59 आर्म्स एक्ट थाना शहर सोहना मे दर्ज है। ’करीब 17-18 दिन पहले इसने थाना भोंडसी के इलाके से एक बाइक सवार से अवैध हथियार के बल पर 60000 रुपए लूटने की वारदात की थी,’ जिसके सम्बंध में मुकदमा संख्या 109, 11 अप्रैल को आइपीसी की धारा 379ए, 34 ,- 25-54-59 आर्म्स एक्ट थाना भोंडसी में दर्ज है। माननीय अदालत द्वारा आरोपी एक उद्धघोषित अपराधी ( पीओ .) घोषित है। इसके अतिरिक्त राहुल को अवैध हथियार उपलब्ध कराने वाले इसी के ’गांव के कपिल’ नामक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जा से 01 देशी कट्टा व 01 जिन्दा कारतूस बरामद’ हुए। जिस पर थाना शहर सोहना में मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को आगामी कार्यवाही के लिए अदालत में पेश किया जाएगा।
Comments are closed.