Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

KFC ने भगवान के ऊपर लगाया मांस के विज्ञापन का पोस्टर, आरडब्ल्यूए पर पैसे लेने का आरोप

14

ग्रेटर नोएडा का मुद्दा : KFC ने भगवान के ऊपर लगाया मांस के विज्ञापन का पोस्टर, आरडब्ल्यूए पर पैसे लेने का आरोप –

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा में नया विवाद शुरू हो गया है। यह विवाद बढ़ता जा रहा है। दरअसल, केएफसी (KFC) ने अल्फा-2 सेक्टर के मेन गेट पर विज्ञापन लगाया हुआ है। इसका एक फोटो भी वायरल हो रहा है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि भगवान के पोस्ट के ऊपर मांस के विज्ञापन का पोस्टर लगाया हुआ है। जिसकी वजह से लोगों में आक्रोश पैदा हो गया है। सावन का महीना काफी पवित्र माना जाता है और इसी बीच यह विज्ञापन भगवान के पोस्टर के ऊपर लगाया गया।

आरडब्ल्यूए पर पैसे लेने का आरोप

एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्य हरेंद्र भाटी ने बताया कि यह सभी आरडब्ल्यूए की मिलीभगत से हो रहा है। उनका आरोप है कि आरडब्ल्यूए वाले इसके लिए 20-20 हजार रुपए तक ले लेते हैं। अगर आरडब्ल्यूए पैसे नहीं लेता तो किसी की हिम्मत नहीं है कि किसी सेक्टर के गेट पर कोई पोस्टर लगा दें। विज्ञापन लगाने वालों के साथ आरडब्ल्यूए पर भी एक्शन होना चाहिए, क्योंकि उनकी वजह से ही शहर की सुंदरता खराब होती है। इस मामले में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को एक्शन लेना चाहिए और कानूनी कार्रवाई भी होनी चाहिए।

आरडब्लूए का बयान

अल्फा-2 सेक्टर के महासचिव नानकपाल सिंह का कहना है कि यह केएफसी का पोस्टर कब लगाया गया, उनकी जानकारी में नहीं है। जैसे ही मामला जानकारी में आया, तत्काल एक्शन लिया जा रहा है। केएफसी का यह पोस्टर बिना किसी अनुमति के लगाया गया है। उनका कहना है कि इससे पहले भी बिना किसी अनुमति के पोस्टर लगाए गए। जब मामला संज्ञान में आता है तो वह एक्शन लेते हैं। अन्यथा, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम भी ऐसे अवैध पोस्टर को हटाने का काम करती है। उन्होंने पैसे लेने के आरोप गलत बताए हैं। नानकपाल सिंह का कहना है कि RWA के किसी भी सदस्य के द्वारा ऐसे पोस्टर के लिए पैसा नहीं लिए जाते जाता है। चाहे तो फिर केएफसी के खिलाफ कार्रवाई हो या मुकदमा दर्ज हो, उनको कोई मतलब नहीं है।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading