Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

केटलबेल स्पोर्ट्स वर्ल्ड चैंपियनशिप-2021 की रजत पदक विजेता डॉ पायल कनोडिया और अंशु तारावथ का एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

23

केटलबेल स्पोर्ट्स वर्ल्ड चैंपियनशिप-2021 की रजत पदक विजेता डॉ पायल कनोडिया और अंशु तारावथ का एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

प्रधान संपादक योगेश

गुरुग्राम, : देश को गौरवान्वित करने वाले खिलाड़ियों को देशवासियों का भरपूर स्नेह मिलता है। ऐसा ही नज़ारा दिल्ली एयरपोर्ट पर दिखाई दिया जब केटलबेल स्पोर्ट्स वर्ल्ड चैंपियनशिप-2021 की रजत पदक विजेता डॉ पायल कनोडिया और अंशु तारावथ का लोगों ने भव्य स्वागत किया। भारत से दो खिलाड़ी ही इस टूर्नामेंट में शामिल हुए और दोनों खिलाड़ी हरियाणा राज्य से हैं। अंतर्राष्ट्रीय यूनियन ऑफ केटलबेल लिफ्टिंग (आईयूकेएल) द्वार हंगरी के बुडापेस्ट में 22 से 24 अक्टूबर 2021 तक केटलबेल स्पोर्ट्स वर्ल्ड चैंपियनशिप-2021 का आयोजन हुआ था, जिसमें 32 देशों से 450 खिलाड़ीयों ने भाग लिया। दोनों खिलाड़ी एम3एम फाउंडेशन के सहयोग से प्रशिक्षण प्राप्त किये हैं। फाउंडेशन हर उन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को चयन कर सहयोग करता रहा है।

रजत पदक विजेता डॉ. पायल कनोडिया ने स्वागत से अभिभूत होकर कहा, “इस तरह के प्यार, स्नेह और समर्थन मिलना मेरे लिए वास्तव में खुशी और गर्व का क्षण है। किसी भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करना प्रत्येक भारतीय के लिए एक सपना होता है। मुझे इस बात पर बहुत गर्व है कि मुझे यह अवसर और सफलता मिली है। यह तो बस एक शुरुआत है, हम अपने सामूहिक प्रयासों से देश भर में खेलों को बढ़ावा देकर अपने देश को गौरवान्वित करते रहेंगे।“

· हंगरी के बुडापेस्ट में आयोजित केटलबेल स्पोट्र्स वर्ल्ड चैपियनशिप-2021 में हरियाणा की दो महिला खिलाड़ियों ने पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है।

यह उल्लेखनीय है कि डॉ. कनोडिया एक परोपकारी संगठन एम3एम फाउंडेशन की ट्रस्टी भी हैं, जहाँ वह स्वास्थ्य, पर्यावरण और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में उत्थान के लिए आवश्यक संसाधन प्रदान करके हाशिए पर पड़े लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही हैं।

इसी तरह की भावनाओं को व्यक्त करते हुए, अंशु तारावथ ने कहा, “मुझे अपने देश के लिए रजत पदक जीतने पर बहुत गर्व है। प्रशंसा और समर्थन निश्चित रूप से मुझे खेल के क्षेत्र में और अधिक करने के लिए प्रोत्साहित करेगा। मैं एम3एम फाउंडेशन को भी मेरा समर्थन करने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं। मेरा ऐसा मनना है कि, मेरी यात्रा में इस तरह का समर्थन मेरे जैसे लोगों के लिए बहुत मददगार हैं जो जीवन में बड़ा हासिल करना चाहते हैं। मुझे उम्मीद है कि हमारी उपलब्धियां कई अन्य लोगों, विशेषकर महिलाओं को खेल को करियर के रूप में चुनने और हमारे देश को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करने के लिए प्रोत्साहित करती हैं।“

अंशु तारावथ गुरुग्राम की रहने वाली हैं और केटलबेल स्पोर्ट की सर्टिफाइड एथलिट और प्रशिक्षक भी हैं। यह भारत सरकार की फिट इंडिया प्रोग्राम में खेल की अंबेसडर भी हैं। महिला भारतीय चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की खेल और मनोरंजन विभाग की हरियाणा राज्य की अध्यक्ष हैं।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading