IGI एअरपोर्ट , नई दिल्ली पर केन्या का नागरिक 7 किलोग्राम सोने के साथ गिरफ्तार
⛓️ IGI एअरपोर्ट , नई दिल्ली पर केन्या का नागरिक 7 किलोग्राम सोने के साथ गिरफ्तार
🟠 IGI एयरपोर्ट , नई दिल्ली पर तैनात कस्टम अधिकारियों ने सोना तस्करी के मामले में केन्या के एक नागरिक को पकड़ा है। अधिकारियों ने उसके पास से पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के बैग से सोने की सात ईंटें बरामद की हैं। उनका वजन करीब सात किलोग्राम बताया जा रहा है। पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू कर आगे की छानबीन शुरू कर दी है । अधिकारियों के मुताबिक, पकड़ा गया आरोपी मेडिकल प्रोफेशनल है। वह गंभीर रूप से बीमार चार महीने के शिशु को मदद देने के नाम पर यात्रा कर रहा था। चिकित्सकीय मदद के नाम पर ही पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ले जा रहा था। एयरपोर्ट पर आरोपी के उतरने के बाद चेकिंग के दौरान उसे सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया। मामले की आगे की जांच चल रही है
Comments are closed.