Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

केजरीवाल की जयपुर दौड़ तीसरा मोर्चा, सभी सीटों पर लड़ेगी आप

15

केजरीवाल की जयपुर दौड़:तीसरा मोर्चा, सभी सीटों पर लड़ेगी आप, ओवैसी का 35 सीटों पर चैलेंज, ओवैसी के बाद यहां सियासी जमीन तलाश रहे

🌸🌾असदुद्दीन ओवैसी के बाद अब दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयाेजक अरविंद केजरीवाल भी राजस्थान में सियासी जमीन तलाशने पहुंचे। सोमवार केा उन्होंने जयपुर में सांगानेरी गेट से अजमेरी गेट तक तिरंगा यात्रा निकाली। उनके साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान भी थे। आरएलपी, बसपा, बीटीपी और माकपा के बाद आप और एआईएमआईएम ने इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है। यानी तीसरा मोर्चा एक नहीं भी हुआ, तब भी कांग्रेस-भाजपा दोनों की ‘पार्टी’ खराब कर सकता है।

🥀दस साल में दो राज्यों में सरकार बनाने वाली आप की नजर अब राजस्थान पर है। प्रभारी विनय मिश्रा कह चुके हैं कि पार्टी की तैयारी सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़ने की है। अब तक 4 लाख सक्रिय सदस्य भी प्रदेश में बना चुकी है। जयपुर की तिरंगा यात्रा के जरिए पार्टी ने अपना अभियान शुरू कर दिया है। पार्टी के संगठन महामंत्री एवं सांसद डाॅ. संदीप पाठक भी मोर्चा संभाले हुए हैं।

वसुंधरा-गहलोत एक पार्टी : केजरीवाल
रैली में केजरीवाल ने कहा- मैंने सुना है कि वसुंधरा राजे व अशोक गहलोत की अच्छी बनती है। दोनों एक पार्टी हैं। एयरपोर्ट पर कहा- बड़ा दुख है कि वीरांगनाओं से बदसलूकी की गई। शहीदों के परिजनों को हम दिल्ली में एक करोड़ रुपए देते हैं। देवर की नौकरी की मांग पर कहा- शहीद के परिवार से किसी को तो नौकरी देनी ही है, इसमें गलत क्या है?

कांग्रेस-भाजपा की ‘पार्टी’ खराब हो सकती है
आप : ‘फ्री’ का नारा गुजरात में नहीं चला, पर दिल्ली-पंजाब में सत्ता पाई। राजस्थान में भी फ्री बिजली-पानी का वादा कर रहे हैं। हालांकि, गहलोत सरकार फ्री बिजली दे रही है। खुद गहलोत कह चुके कि गुजरात में आप की वजह से कांग्रेस को नुकसान हुआ।
एआईएमआईएम: ओवैसी बाड़मेर-जैसलमेर के अलावा मेवात व जयपुर का दौरा कर चुके। नजर 35 मुस्लिम बहुल सीटों पर। पिछली बार कांग्रेस ने 15 मुस्लिम प्रत्याशी उतारे, जिनमें से 8 जीते। बसपा से जीते वाजिब अली बाद में कांग्रेस में अा गए।

आरएलपी : जाट बहुल इलाकों पर नजर। पिछली बार 3 विधायक जीते। {माकपा : दो विधायक। शेखावाटी, बीकानेर, हनुमानगढ़ व गंगानगर में प्रभाव।
बीटीपी : दो विधायक। आदिवासी क्षेत्र, राष्ट्रीय लोकदल का एक विधायक।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading