Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

रेन्द्र को गोली मारकर घायल करने वाला तीसरा अभियुक्त कौशर भी मय तमंचे एवम कारतूस सहित के साथ चढ़ा पुलिस के हत्थे

19

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवम पुलिस अधीक्षक नगर के दिशा निर्देशों के चलते

थाना देहात कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार चाहल एवम उनकी पुलिस टीम एक बार फिर कामयाबी की और

नरेन्द्र को गोली मारकर घायल करने वाला तीसरा अभियुक्त कौशर भी मय तमंचे एवम कारतूस सहित के साथ चढ़ा पुलिस के हत्थे

थाना बड़गांव प्रभारी प्रवेश कुमार के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने पकड़ा 25 हजारी इनामी बदमाश

सहारनपुर/
अपराधियों की धड़ाधड़ गिरफ्तारिया करने वाले थाना देहात कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार चाहल ने एक बार फिर एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए नरेन्द्र पुत्र बाबूराम को गोली मारकर घायल करने वाले तीसरे अभियुक्त कौशर को मय तमंचे एवम कारतूस के साथ काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया।जबकि नरेन्द्र पर प्राण घातक हमला करने वाले दो अभियुक्तों को पहले ही देहात थाना प्रभारी गिरफ्तार कर जेल भेज चुके हैं।इसके अलावा एक अन्य मामले में थाना बड़गांव प्रभारी प्रवेश कुमार के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने एक 25 हजारी इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।आपको बता दें,कि हलालपुर निवासी नरेन्द्र पर गोली चलाने वाले दो अभियुक्तों काका उर्फ सूरजमल एवम विशाल निवासी ग्राम कंजौली को थाना देहात कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार चाहल कल जेल भेज चुके हैं।जिसका खुलासा कल ही एसपी-सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा कामयाब पुलिस टीम को 21000 का नकद इनाम देकर किया गया था।इसी कांड में ही लिप्त तीसरे फरार बदमाश कौशर पुत्र कमरूद्दीन निवासी ग्राम सिजौड थाना नानोता को भी थाना देहात कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार चाहल ने अपनी सहयोगी टीम निरीक्षक प्रहलाद सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक जावेद खान,सब इंस्पेक्टर अमरपाल सिंह,हेड-कांस्टेबल अनुज आर्य,कपिल राणा एवम कांस्टेबल योगेश शर्मा के सहयोग से आज सुबह 11,45 पर साईफन की पुलिया के पास से काफी मशक्कत के बाद एक देशी तमंचे एवम कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।और यही नहीं थाना बड़गांव के सब इंस्पेक्टर मेहर सिंह एवम विजेन्द्र शर्मा ने मय हमराही फोर्स के साथ एक 25 हजारी इनामी मनोज शर्मा उर्फ मौजी पुत्र रामअवतार शर्मा निवासी कस्बा बड़गांव को गिरफ्तार कर लिया है।दोनों अभियुक्तों का चालान कर जेल भेज दिया गया है।

✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/अनूप धीमान

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading