काशी के लाल की मास्को में गोल्डन चमक,दो मिनट में रूस के खिलाड़ी को किया चारो खाने चित
काशी के लाल की मास्को में गोल्डन चमक,दो मिनट में रूस के खिलाड़ी को किया चारो खाने चित
वाराणसी।देवाधिदेव महादेव की नगरी काशी विश्वविख्यात है।काशी अपने आप में अद्भुत है।अब इसी काशी के लाल सूरज यादव ने अंतरराष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता में रूस के खिलाड़ी को दो मिनट में चारो खाने चित कर स्वर्णिम आभा बिखेरी है। फाइनल में एकतरफा मुकाबले में स्वर्ण पदक पर कब्जा करते हुए सूरज ने देश और काशी का मान बढ़ा दिया है।मास्को में दो मई से चल रहे 70 किलोग्राम भार वर्ग में शनिवार को सूरज फाइनल राउंड में पहुंचे। बता दें कि सूरज यादव काशी के परेड कोठी कैंट के रहने वाले हैं।
काशी के लाल सूरज यादव का रिंग में फाइनल मुकाबला रूस के मैगोमेदोव मुस्लिम से हुआ।काशी का यह लाल पूरे मुकाबले में हावी रहा।काशी के लाल के आक्रामक वार से रूस का खिलाड़ी रिंग में ज्यादा देर तक टिक नहीं सका।काशी के लाल ने प्रतिद्वंदी को तीन बार पटका।
विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में स्वर्ण पदकों पर कब्जा जमाने वाले काशी के लाल सूरज एशियन वुशु चैंपियनशिप, साउथ एशियन चैंपियनशिप और विश्व वुशु में भी लोहा मनवा चुके हैं।सूरज ने बताया अब उनका अगला लक्ष्य एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने का है।
Comments are closed.