Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

कारोला की बेटी जयश्री ने सीए बन नाम रोशन किया

48

कारोला की बेटी जयश्री ने सीए बन नाम रोशन किया

महिला एवं युवतियों के लिए गुरूवार का दिन गुरूर करने वाला

कोरोना में परीक्षा की तैयारी ठीक से नहीं होने से रही नाकाम

चौथे प्रयास में जयश्री ने सीए के एग्जाम को किया पास

फतह सिंह उजाला
पटौदी। 
गांव कारोला और यहां के ग्रामींणों खासकर महिला एवं युवतियों के लिए गुरूवार का दिन बहुत ही गुरूर करने का दिन रहा। गांव की होनहार बेटी जयश्री पुत्री किरनपाल सिंह बेदपाल नम्बरदार सिंह की पोत्री ने सीए का पेपर पास करके अपने गाँव कारोला का नही बल्कि गुरूग्राम जिले का नाम रोशन किया है ।

जयश्री ने बिरेहड़ा मोड़ स्थित स्कूल बाबा बलदेव दास से अपनी प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण की। बेटी जयश्री ने  अपनी कड़ी मेहनत से सीए की परीक्षा पास की। इस सफलता का पूरा श्रेय बेटी जयश्री ने अपनी माता हेमलता और पापा किरनपाल सिंह को दिया। तीन बार परीक्षा में कोरोना के कारण तैयारी सही तरह से नही होने के कारण फेल हो गई थी । लेकिन दृढ़ निश्चय के साथ हिम्मत नही हारी और माता पिता के साथ समस्त परिवार के सदस्य आगे बढ़ने के लिए साथ खड़े रहे। जिससे जयश्री की हिम्मत बनी रही और आखिरकार सफलता को चलकर उसके पास आना पड़ा।

सीए बनकर जयश्री बेटी ने समाज मे बेटियों को आगे बढ़ने का मार्ग दिखाया है । बेटियों के लिए आदर्श बनी है। इस अवसर पर जयश्री को बधाई और आशीर्वाद देंने के लिए बेदपाल नंबरदार के घर पर तांता लग गया। युवा समाजसेवक एडवोकेट यशपाल फरीदपुर ने जयश्री को पेन और डायरी देकर आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया और समाज के मौजूद लोगो से बेटियों को जयश्री की तरह पढ़ाने और उनको सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर  गांव के और आसपास के लोगों मे पूर्व सरपँच रत्न सिंह ,राजकुमार चौहान, मास्टर जीतराम, डॉ रामनिवास सिंह, रामनिवास यादव, सुमेर सिंह, दयाकिशन, प्रमोद हवलदार, कप्तान श्रीपाल चौहान, सूबेदार सतपाल सिंह, मोहन, हरकिशन सैनी, दयानंद, नरेंद्र यादव, धर्मपाल पहलवान, संजु पहलवान, मंगत राव साहब, भारत शर्मा, मुकेश पहलवान, राजेश पहलवान, अमित पहलवान, राम चौहान, लाला सैनी व अन्य मौजूद रहे ।़.

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading