जयपुर: करौली आपसी कहासुनी और बहस के बाद युवक को मारी गोली, मौत युवक की गोली मारकर हत्या
10 अप्रैल गुरूवार 2025-26
जयपुर: करौली. बुधवार देर शाम आपसी कहासुनी में एक युवक की गोली मार कर हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. वहीं, पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी को महज दो घंटे में दस्तयाब कर लिया.
सपोटरा डीएसपी कन्हैया लाल ने बताया कि ज्ञानसिंह पुत्र कैलाश मीना (35) बीजलपुर गांव का निवासी था. बीजलपुर गांव के ढाबे के पास आपसी विवाद और कहासुनी को लेकर दो युवकों मे झगड़ा हो गया. झगड़े में एक युवक ने दूसरे युवक को गोली मार दी. मृतक के पिता कैलाश ने बताया कि खेती-बाड़ी का काम चल रहा था तभी दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और उन्होंने ज्ञानसिंह को खेत से बाहर बुलाया. इसके बाद दोनों में बहस हुई और उन्होंने बेटे को गोली मार दी. परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया. घटना को लेकर आक्रोश जताते हुए परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग रखी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को उसकी बहन के घर से दस्तयाब कर लिया, जबकि दूसरे आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है. सपोटरा विधायक हंसराज बालौती ने मृतक के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि बीजलपुर में हुई गोलीबारी की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में ज्ञानसिंह मीणा के निधन का दुखद समाचार मिला. इस निंदनीय अपराध के तुरंत बाद पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में पुलिस टीम ने अपनी तत्परता दिखाते हुए कुछ ही घंटों में मुख्य आरोपी को डिटेन कर लिया है.
Comments are closed.