कराटे कोच राजू, खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के बने रेफरी
कराटे कोच राजू, खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के बने रेफरी
फरुखनगर निवासी दो दशकों से अधिक समय से खेल से जुड़े
कराटे प्रतियोगिता 30 अप्रैल से 2 मई तक बैंगलोर में होगी
फतह सिंह उजाला
पटौदी। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी खेलों का तीन दिवसीय दूसरा संस्करण बैंगलोर के कनकपुरा रोड स्थित जैन विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी परिसर मे आयोजित किया जाना है। खेलो इंडिया ने कराटे स्पर्धाओं के लिए पूरे भारत से 25 योग्य राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय रेफरी चुने गए हैं।
इसी कड़ी के अन्तर्गत फरुखनगर निवासी एवं गुरुग्राम के स्पोर्ट्स कराटे डू एसोसिएशन के प्रधान एशियन जज शिहान राजू किडवाल जो दो दशकों से अधिक समय से खेल से जुड़े हैं, को खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के कराटे स्पर्धाओं के लिए रेफरी के रूप में चुना गया है। राजू किडवाल ने बताया कि खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी खेलों का दूसरा संस्करण वर्ष 2021 में आयोजित किया जाना था, लेकिन बाद में देश में कोविड-19 महामारी के कारण 2022 तक स्थगित कर दिया गया। उपरोक्त कराटे प्रतियोगिता 30 अप्रैल से 2 मई तक निर्धारित है। किडवाल ने बताया कि जैन यूनिवर्सिटी में खेलो इण्डिया यूथ गेम्स का आयोजन होना है जिसमें हरियाणा से कराटे बतौर रैफरी चयन किया गया है। भारत से 25 रेफरी का चयन कराटे एशोसियन आँफ इंडिया के माहसचिव रजनेश चौधरी ने किया है। किडवाल ने बताया की वह इस कामयाबी का सारा श्रेय अपने गुरु को देता हूँ। वह पिछले 20 साल से कराटे सिखा रहा है। गुरुग्राम फरूखनगर में कराटे की क्लास ले रहे है। राजू किडवाल ने कहा कि वे भविष्य मे ऐसे ही अपने शहर और राज्य का नाम रोशन करते रहेंगे।
Comments are closed.