अमेरिका में कपूरथला के पिता-पुत्र की मौत, कनाडा में हादसे ने सुनाम के युवक की ली जान
अमेरिका के शहर फ्रजिनो में डॉक्टरी की पढ़ाई पूरी कर डिग्री लेने के बाद अपने परिवार के साथ खुशी में पार्टी करने जा रहा परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया। इसमें युवा डॉक्टर व पेशे से एडवोकेट पिता की मौत हो गई, जबकि डॉक्टर की माता गंभीर रूप से जख्मी हो गई। मृतक पिता-पुत्र की पहचान कपूरथला के सब-डिवीजन भुलत्थ के नजदीकी गांव बोपाराय के एडवोकेट कुलविंदर सिंह हंसपाल व उसके बेटे सुखविंदर सिंह के रूप में हुई है। कुलविंदर सिंह की पत्नी बलबीर कौर इस सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। मृतक के भाई हरजिंदर सिंह निवासी गांव बोपराय ने बताया कि उनका भाई कुलविंदर सिंह हंसपाल पिछले करीब 15 साल से अमेरिका में अपनी पत्नी व बच्चे के साथ रह रहा था। 10 मई को कुलविंदर सिंह अपने बेटे सुखविंदर सिंह व पत्नी बलवीर कौर के साथ अपने बेटे को डॉक्टर की पढ़ाई पूरी करने के बाद डिग्री मिलने की खुशी में एक पार्टी करने अपनी कार पर जा रहे थे तो रास्ते में एक कार का टायर खुलकर इनकी गाड़ी से आकर टकरा गया। इस कारण इनकी गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी पलट गई।
Comments are closed.