बच्चों को फस्र्ट एड व नैतिक ज्ञान देकर जूनियर रेड क्रॉस प्रशिक्षण शिविर संपन्न
-रेड क्रॉस सोसायटी में हुआ पांच दिवसीय जूनियर रेड क्रॉस प्रशिक्षण शिविर
प्रधान संपादक योगेश
गुरुग्राम। भारतीय रेड क्रास सोसायटी, हरियाणा राज्य शाखा, चण्डीगढ़ एवं रेड क्रास सोसायटी गुरुग्राम के सयुंक्त तत्वाधान द्वारा जिला उपायुक्त गुरुग्राम निशांत कुमार यादव एवं अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार मीणा के दिशा-निर्देशन व रेड क्रास सचिव विकास कुमार के मार्गदर्शन में पांच दिवसीय जूनियर रेड क्रास ट्रेनिंग कैम्प का शुक्रवार को समापन हुआ। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तहसीलदार सुशील राठी एवं विशिष्ट अतिथि धर्मेंद्र यादव यूथ फाउंडेशन व रेडक्रॉस पैटर्न ड्रीम फाऊंडेशन ट्रस्ट से डॉक्टर एके शर्मा, रेड क्रॉस सचिव विकास कुमार द्वारा बच्चों को मोमेंटो, सर्टिफिकेट एवं मैडल देकर किया गया। इस शिविर में 20 स्कूलों के 80 बच्चों के अलावा शिक्षकों ने भाग लिया था। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि सुशील राठी ने कहा कि रेड क्रॉस द्वारा बच्चों को इस शिविर में विभिन्न प्रकार का ज्ञान मिला है, ऐसे शिविर आयोजित होने से बच्चों को सर्वांगीण विकास में मदद मिलती है और बच्चे समाज सेवा की ओर अग्रसर होते हैं। यूथ फाउंडेशन से धर्मेंद्र यादव ने रेड क्रॉस के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यूथ फाउंडेशन को भी रेडक्रॉस सोसाइटी से काफी प्रेरणा मिलती है। पैटर्न डॉक्टर ए के शर्मा ने कहां कि हमें जीवन में समाज-सेवा के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए और उन्होंने बच्चों को समाज सेवा के लिए प्रेरित किया। सचिव विकास कुमार ने कहा कि बच्चों, युवाओं व बड़ों को रेड क्रॉस द्वारा संचालित जनहित, राष्ट्र हित के कार्यों से अवगत कराने के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रकार के शिविर आयोजित किए जाते हैं। शिविर में उनका ज्ञानवर्धन किया जाता है। विकास कुमार ने कहा कि बच्चों को भविष्य में रक्त दान समेत अन्य सामाजिक कार्यों को करने के लिए मानसिक रूप से मजबूत होना चाहिए। समाज में सिर्फ अपना विकास करना ही पर्याप्त नहीं है। समाज के लिए कुछ देने की मानसिकता भी हमारे भीतर होनी चाहिए। कैंप निदेशक जिला प्रशिक्षण अधिकारी ईशांक कौशिक ने सभी अतिथियों और वक्ताओं का स्वागत किया। शिविर में सेक्टर 37 इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एसोसिएशन के प्रधान केके गांधी, रेड क्रॉस पेटर्न डॉ एके शर्मा, यूथ फाउंडेशन से धर्मेन्द्र यादव का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। कैम्प का संचालन अतुल कुमार पाराशर व आकांक्षा ने किया तथा मंच संचालन कविता सरकार एवं रोहिताश शर्मा ने किया। इस अवसर पर रेड क्रास सोसायटी टीम से श्यामा राजपूत, टीआई प्रोजेक्ट टीम से रजनी कटारिया सुषमा, विनीता पीटर, संजय, सरोज, कमला, विकास, जयभगवान आदि ने अपना विशेष सहयोग किया।
Comments are closed.