Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन गुरुग्राम ने मनाया भव्य दीपावली मिलन समारोह

19

जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन गुरुग्राम ने मनाया भव्य दीपावली मिलन समारोह
-पुलिस आयुक्त समेत अनेक अतिथियों ने शिरकत करके दी शुभकामनाएं

प्रधान संपादक योगेश

गुरुग्राम। जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन गुरुग्राम (जेएजी) की ओर से सोमवार को दूसरा भव्य दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया गया। समारोह में वरिष्ठ पत्रकारों की मौजूदगी में नवोदित पत्रकारों का सम्मान किया गया। दीपावली मिलन समारोह भाईचारे और सद्भाव के बीच मीठी यादों के साथ सम्पन्न हुआ। वरिष्ठ पत्रकार अनिल कश्यप ने बेहतरीन मंच संचालन किया। वरिष्ठ पत्रकार अनिल आर्य ने एसोसिएशन को 11 हजार रुपये देने की घोषणा की।
जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन गुरुग्राम के दूसरे दीपावली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने शिरकत की। श्री अरोड़ा ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रजवल्लित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया। समारोह में विभिन्न राजनैतिक दलों के नेताओं, सामाजिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक संथाओं के पदाधिकारियों के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी कार्यक्रम में पहुंचे। एसोसिएशन की ओर से इस भव्य समारोह की शुभकामनाएं देते हुए पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने कहा कि गुरुग्राम में पत्रकारों की ओर से दीपावली मिलन समारोह में शिरकत करके अच्छा लगा। ऐसे समारोह आपसी मैत्री भाव को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है। समाज में जागरुकता फैलाने के लिए पत्रकारों का अहम योगदान रहता है। सकारात्मक पत्रकारिता ने समाज को हमेशा सही रास्ता दिखाया है। हम सभी को अपने-अपने क्षेत्र में सकारात्मक कार्य करने के प्रति अधिक गंभीर होना चाहिए। सीपी विकास कुमार अरोड़ा ने कहा कि अब से पहले वे गुरुग्राम में डीसीपी के पद पर रह चुके हैं। गुरुग्राम के पत्रकारों का हमेशा अच्छा सहयोग मिला। उम्मीद भी आगे भी पुलिस-पत्रकार मिलकर समाज में बेहतर काम करेंगे।
समारोह में मुख्यमंत्री हरियाणा के मीडिया कोर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ ने कहा कि गुरुग्राम में प्रेस क्लब बहुत जरूरी है। चंडीगढ़ के बाद गुरुग्राम दूसरा बड़ा केंद्र है। यहां पत्रकारों के लिए प्रेस क्लब भवन की सुविधा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में 1000 गज के प्लॉट पर सरकारी स्तर पर प्रेस क्लब भवन बनाने के प्रयास चल रहे हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पत्रकारों के हित में पेंशन समेत कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं। उन्हें उम्मीद है कि भविष्य में सरकार की ओर से प्रेस क्लब भवन भी बनाकर दिया जाएगा।
सीएसआर ट्रस्ट हरियाणा के सीईओ गौरव सिंह ने कहा कि सीएसआर के स्तर पर जो भी मदद प्रेस क्लब को दी जा सकेगी, वह दिलवाई जाएगी। प्रेस क्लब भवन पत्रकारों के लिए भव्य बने, हम सबके यही प्रयास हैं। ट्रस्ट की ओर से जितना अधिक योगदान बन सकेगा, उतना जर्नलिस्ट एसोसिएशन को दिया जाएगा।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार सुखबीर चौहान ने कहा कि पत्रकारों का एक मंच पर आकर किसी भी त्योहार को मनाना बहुत ही सुखद संदेश है। यह पत्रकारों की एकता का परिचायक है। उन्होंने कहा कि पत्रकार कभी रिटायर नहीं होता। हर उम्र में व्यक्ति किसी न किसी रूप में पत्रकारिता करता है। उन्होंने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजन करने के लिए प्रेरित किया।  
इससे पूर्व एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय यादव ने एसोसिएशन के गठन से लेकर अभी तक की तमाम गतिविधियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने गुरुग्राम में पहली बार प्रेस क्लब की स्थापना एवं क्लब भवन निर्माण की सभी वरिष्ठ एवं नवोदित पत्रकार साथियों के बधाई दी। संजय यादव ने प्रेस क्लब भवन निर्माण में सहयोग के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल एवं सम्बंधित अधिकारियों का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन विशुद्ध रूप से पत्रकारों के हितोंं के लिए काम कर रही है। उन्होंने मंच के माध्यम से सभी साथियों से कहा कि ऐसे प्रयास किये जा रहे हैं कि अगले साल होने वाला दिवाली मिलन समारोह प्रेस कल्ब में ही आयोजित किया जाये।  श्री यादव ने सभी अतिथिगण का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।  
इस अवसर पर जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी जितेंद्र ढिल्लों, एईओ जगदीश अहलावत, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के एक्सईएन कुलदीप नेहरा, होम डेवेलपर्स एसोसिएशन गुरुग्राम के अध्यक्ष नरेंद्र यादव, गुडग़ांव उद्योग एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण यादव, प्रोग्रेसिव फेडरेशन ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री की ओर से दीपक सैनी, पीके अग्रवाल, एक्सएलआरआई से हरभजन सिंह, बार एसो. के पूर्व अध्यक्ष कुलभूषण भारद्वाज, सीएम ग्रेवेन्स कमिटी मेंबर नरेश चावला, निवर्तमान पार्षद सीमा पाहूजा, भाजयुमो के राष्ट्रीय मीडिया कोर्डिनेटर सुमित शर्मा, कांग्रेस नेता पंकज डावर, अमित भारद्वाज, राजेश यादव, जजपा से सूबे सिंह बोहरा, समाजसेवी अमित गोयल, राजीव यादव, गुंजन मेहता, गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के पीआरओ कपिल बंसल सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading