पत्रकार की एक्टिवा स्कूटी चोरी
सोहना/ राजेन्द्र कुमार होटला
सोहना मे ईन दिनों चोरो के हौसले बुलंद है ! दो दिन पहले आठ दुकानों के स्टर तोड़कर अज्ञात चोर लाखो का सामान चोरी कर ले गए! ! तो वही रविवार को एक पत्रकार की स्कूटी पर हाथ साफ कर दिया रविवार शाम को गुड़गांव टुडे के पत्रकार सुभाष पुलानी सोहना के अंबेडकर चौक स्थित अपने ऑफिश पर बैठे हुए थे ! उन्होंने बताया स्कूटी अपनी दुकान के बाहर खड़ी कर रखी थी! थोड़े समय वाद वो ऑफिश के काम में व्यस्थ हो गए ! उन्होंने थोड़ी देर बाद देखा एक्टिवा स्कूटी गायब थी! काफी तलाशने के बाद जब स्कूटी नहीं मिली तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। दो दिन के भीतर दूसरी चोरी होने से पुलिस प्रसाशन ने तत्काल नाकेबंदी की, लेकिन एक्टिवा स्कूटी नहीं मिल सकी। पत्रकार सुभाष पुलानी ने बताया पुलिस ने स्कूटी चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
Comments are closed.