अकाली दल को झटका, इंदरबीर अटवाल भाई समेत भाजपा में शामिल, जालंधर उपचुनाव में होंगे प्रत्याशी
अकाली दल के कद्दावर नेता और लोकसभा के डिप्टी स्पीकर रहे चरणजीत सिंह अटवाल के बेटों इंदर सिंह अटवाल और जसजीत सिंह अटवाल समर्थकों संग रविवार को भाजपा में शामिल हो गए। पार्टी चरणजीत को उपचुनाव में उम्मीदवार बनाएगी। अटवाल केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी और पार्टी महासचिव तरुण चुघ की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए। उपचुनाव से पूर्व अकाली नेताओं का भाजपा में शामिल होना अकाली दल के लिए बड़ा झटका है। चरणजीत सिंह अटवाल अकाली दल के इकलौते सबसे बड़ा दलित सिख चेहरा रहे हैं। बीते लोकसभा चुनाव में वह 20 हजार मतों के मामूली अंतर से कांग्रेस के संतोख चौधरी से हार गए थे।
अटवाल अकाली दल में अपनी अनदेखी से अरसे से नाराज चल रहे थे। अब भाजपा उनके पुत्र इंदर को उपचुनाव में उम्मीदवार बनाएगी। पीएम की नीतियों से प्रभावित हो कर आया इंदर इकबाल ने भाजपा में शामिल होने के बाद कहा कि वह पीएम मोदी की नीतियों से प्रभावित हो कर यहां आए हैं। पीएम ने दलितों, सिखों और गरीबों को पूरा सम्मान दिया है। सिख श्रद्धालुओं के लिए करतारपुर कॉरिडोर खोल कर ऐतिहासिक काम किया। आंबेडकर की 125वीं पुण्यतिथि पर संसद का विशेष सत्र बुलाया। पहली बार संयुक्त राष्ट्र में आंबेडकर का जन्मदिन मनाया गया। उन्होंने कहा, मैं बतौर भाजपा का सिपाही पार्टी में दलितों के उत्थान के लिए काम करूंगा। पंजाब में मजबूत टीम हो रही तैयार अकाली दल से नाता टूटने के बाद से भाजपा राज्य में अपने दम पर ताकत बनने की कोशिश कर रही है।
Comments are closed.