संयुक्त आयुक्त ने वार्ड पार्षदों के साथ की बैठक
संयुक्त आयुक्त ने वार्ड पार्षदों के साथ की बैठक
– पार्षदों ने अपने वार्ड के कार्यों की सूची सौंपी
– सफाई पर रहा विशेष ध्यान
मानेसर।
मानेसर नगर निगम के वार्ड 2,3,4,5 और 6 के पार्षदों ने बुधवार को संयुक्त आयुक्त से मिलकर अपने वार्ड में होने वाले विकास कार्यों की सूची दी। इसी के साथ वार्डों में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने में सहयोग करने का आश्वासन दिया।
बुधवार को संयुक्त आयुक्त के साथ बैठक में पार्षदों ने बताया कि उनके वार्डों में सीवर,पानी आदि की लाइनें डाल दी गई है। कुछ वार्डों में गलियों का निर्माण नहीं हुआ है। गांव में कम्युनिटी सेंटर आदि के रखरखाव की जिम्मेदारी पार्षदों को दी जानी चाहिए। सफाई के लिए पर्याप्त कर्मचारी वार्डों में नहीं है। कई वार्डों में पंचायत के समय से पंचायती भूमि पर अतिक्रमण है उसे हटाया जाना चाहिए। इस दौरान संयुक्त आयुक्त हितेेंद्र कुमार, लोकेश ने पार्षदों को बताया कि जिन वार्डों में गलियों या सड़क का निर्माण कार्य रूका हुआ है। बरसात के मौसम के बाद से उनमें काम शुरू कर दिए जाएंगे। निगम क्षेत्र से घरों से कूड़ा उठाने के टेंडर को अनुमति मिल चुकी है। संबंधित एजेंसी नियमानुसर कुछ दिनों बाद घरों से कूड़ा उठाने का काम शुरू कर देगी। इसके अलावा सड़क की सफाई के काम के लिए कर्मचारी तैनात किए गए है। सफाई के काम की निगरानी रखने के लिए सभी वार्डों में सहायक सफाई निरीक्षकों की ड्यूटी लगा दी गई है। बैठक में मौजूद हरियाणा सिविल सेवा के अधिकारी प्रदीप अहलावत का परिचय देते हुए संयुक्त आयुक्त ने बताया कि इन्हें मानेसर में विशेषकर सफाई के काम में सुधार करने के लिए नियुक्त किया गया है। सफाई से संबंधित सभी कामों की निगरानी करेंगें।
इस दौरान सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन यादव, डिप्टी मेयर रीमा चैहान, पार्षद रूचि कौशिक, रीपू शर्मा, दिनेश यादव, बाल किशन, नामित पार्षद शेर सिंह, डीटीपी राजेंद्र शर्मा, एक्सईएन निजेश, एसडीओ अमन राठी, संजोग शर्मा, एसओ एमएस सोढ़ी सहित निगम के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।