स्वच्छता और प्रदूषण नियंत्रण पर निगम गुरुग्राम की बैठक, संयुक्त आयुक्त ने दिए कड़े निर्देश
स्वच्छता और प्रदूषण नियंत्रण पर नगर निगम गुरुग्राम की बैठक, संयुक्त आयुक्त ने दिए कड़े निर्देश
– कचरा जलाने पर तुरंत चालान, धूल-मिट्टी हटाने, नियमित सफाई अभियान और लगातार फील्ड निरीक्षण किया जाएगा सुनिश्चित
Chief Editor Yogesh Jangar
गुरुग्राम । शहर की स्वच्छता व्यवस्था को और बेहतर बनाने तथा प्रदूषण नियंत्रण को लेकर नगर निगम गुरुग्राम लगातार महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है। इसी क्रम में संयुक्त आयुक्त डॉ. नरेश कुमार और वरिष्ठ सफाई निरीक्षक संदीप कुमार ने सहायक सफाई निरीक्षकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक के दौरान शहर में कचरे, धूल-मिट्टी और कचरा जलाने जैसी गंभीर समस्याओं की गहन समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान संयुक्त आयुक्त ने कहा कि शहर में किसी प्रकार की स्वच्छता संबंधी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी टीमों को निर्देश दिए कि मुख्य एवं आंतरिक सडक़ों से धूल और मिट्टी पूरी तरह हटाने के लिए नियमित सफाई अभियान जारी रहेगा। जिन इलाकों में निर्माण एवं विध्वंस सामग्री (सीएंडडी वेस्ट) या मिट्टी जमा हो रही है, वहां तुरंत सफाई टीम भेजकर कार्रवाई की जाएगी। कचरा जलाने की किसी भी शिकायत पर तुरंत चालान जारी किया जाएगा और संबंधित व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी एएसआई अपने क्षेत्रों में सुबह और शाम दोनों समय गश्त करेंगे और सफाई कार्य की निगरानी करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
एसएसआई संदीप ने भी स्पष्ट किया कि स्वच्छता व्यवस्था में किसी प्रकार की ढिलाई स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने सभी निरीक्षकों को निर्देश दिया कि वे अपनी टीमों के साथ फील्ड में तैनात रहें, समस्याओं का तत्काल समाधान करें और जहां भी जरूरत पड़े कार्रवाई को सुनिश्चित करें। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिन क्षेत्रों में बार-बार कचरा फेंकने या जलाने की शिकायतें आती हैं, उन स्थानों पर विशेष निगरानी टीमें तैनात की जाएंगी। इसके साथ ही नियमित मॉनिटरिंग और समन्वय को मजबूत करने पर जोर दिया गया।
संयुक्त आयुक्त डॉ. नरेश कुमार ने कहा कि गुरुग्राम को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाना नगर निगम की प्राथमिकता है। इसके लिए प्रशासन और नागरिकों के संयुक्त प्रयास ही सबसे बड़ी ताकत हैं। शहरवासियों से अपील है कि वे कचरा जलाने से बचें, निर्माण सामग्री को सडक़ पर फैलने न दें और शहर को स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त रखने में सहयोग करें।
वहीं, दूसरी ओर संयुक्त आयुक्त विशाल कुमार ने भी जोन-2 क्षेत्र के सहायक सफाई निरीक्षकों के साथ बैठक करके उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
