संयुक्त आयुक्त डा. नरेश कुमार ने की जोनल सिटीजन सुपरवाईजरी कमेटी के साथ बैठक
संयुक्त आयुक्त डा. नरेश कुमार ने की जोनल सिटीजन सुपरवाईजरी कमेटी के साथ बैठक
– बैठक में ठोस कचरा प्रबंधन नियम-2016 के तहत बल्क वेस्ट जनरेटरों को कचरा प्रबंधन की पालना सुनिश्चित करवाने पर जोर देने पर हुई चर्चा
प्रधान संपादक योगेश
गुरुग्राम, । नगर निगम गुरुग्राम के संयुक्त आयुक्त डा. नरेश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को उनके कार्यालय में जोन-2 की सिटीजन सुपरवाईजरी कमेटी की बैठक का आयोजन हुआ। इसमें सेंट्रल सीएससी मैंबर मोनिका गुलाटी खन्ना, जोन-2 सीएससी मैंबर राहुल शर्मा, स्वाति चड्ढा व समीर तंवर सहित सलाहकार सुरभि राठौर शामिल हुए।
बैठक में संयुक्त आयुक्त ने सीएससी सदस्यों से कहा कि वे जोन-2 में स्थित बल्क वेस्ट जनरेटरों को ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण करवाएं तथा ठोस कचरा प्रबंधन नियम-2016 के तहत कचरा प्रबंधन की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि बीडब्ल्यूजी की सहायता के लिए तकनीकी दक्ष एजेंसियां एंपैनल की गई हैं, जिसकी जानकारी भी पोर्टल पर उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि बीडब्ल्यूजी की जांच के लिए नगर निगम की टीमें क्षेत्र में जा रही हैं, सीएससी सदस्य भी उन्हें अपने साथ रखें तथा बीडब्ल्यूजी के यहां निरीक्षण करें। सभी बीडब्ल्यूजी को नियमों की पालना सुनिश्चित करने के लिए नोटिस जारी किए जा रहे हैं और उनके चालान भी किए जा रहे हैं।
इसके अलावा, सभी सीएससी मेंबर्स जोन के सभी गार्बेज वर्नेबल प्वाइंटों और सेकेंडरी कचरा कलेक्शन प्वाइंटों का भी निरीक्षण करके कचरा उठान सुनिश्चित करवाएंगे। उन्होंने इस कार्रवाई को और अधिक तेज करने की बात कही तथा कहा कि जोनल सिटीजन सुपरवाईजरी कमेटी व वार्ड सुपरवाईजरी कमेटी की बैठक एक साथ की जाएगी और दोनों कमेटियां अपने-अपने वार्डों को मॉडल बनाना सुनिश्चित करेंगे। इसके अतिरिक्त बर्तन बैंक, होम कंपोस्टिंग और बैस्ट प्रैक्टिस को अपनाने और स्वच्छ मॉडल जोन बनाने पर चर्चा हुई।
Comments are closed.