Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

आपसे जुड़िए अभियान- हजारों गुड़गांव वासियों ने मेंबरशिप मिस्ड कॉल की

25

आपसे जुड़िए अभियान- हजारों गुड़गांव वासियों ने मेंबरशिप मिस्ड कॉल की
वार्ड स्तर पर संगठन तैयार कर रहे हैं-डॉ सारिका वर्मा

प्रधान संपादक योगेश

गुरुग्राम ! गुड़गांव निगम चुनाव की तैयारी में आम आदमी पार्टी ने आप से जुड़िए अभियान चलाया है जिसके तहत 7026870268 पर मिस्ड कॉल करके लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ सकते हैंl आम आदमी पार्टी की बादशाहपुर अध्यक्ष डॉ सारिका वर्मा ने बताया कि सभी वार्ड में बहुत बढ़िया काम चल रहा है और शनिवार एतवार श्याम को मार्केट में कैनेपी लगाकर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता लोगों को जोड़ रहे हैंl अक्सर लोग हमें देखकर यही कहते हैं “अच्छा अब गुडगांव में भी आम आदमी पार्टी आ गई है, चलो अब यहां पर भी हमारे काम होंगे” l दिल्ली के लोग अपने सरकारी स्कूल की बहुत प्रशंसा करते हैं और 24 घंटे बिजली, साफ पानी के लिए आम आदमी पार्टी सरकार से बहुत संतुष्ट हैl जो नए लोग पार्टी के लिए समय निकाल सकते हैं उन्हें अपनी-अपनी वार्ड के हाट्सएप ग्रुप पर भी जोड़ा जा रहा हैl
गुड़गांव के निगम चुनाव की तैयारी राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता जी के नेतृत्व में हो रही है और हर मंगलवार सभी निगम संयोजक और वार्ड प्रभारी के साथ मीटिंग होती हैl डॉ सारिका वर्मा ने बताया 15 तारीख को 2000 लोग जुड़े और इस हफ्ते 4000 से अधिक नए लोग आम आदमी पार्टी गुडगांव से जुड़े हैंl

कई वर्षों से निगम क्षेत्र में काम करवाने में बहुत कठिनाई हो रही है चाहे रोड की गड्ढे हो या नालियां साफ करवाना, एक रात की बारिश में पूरा गुडगांव जल थल हो गया l घरों में पानी भर जाता है, सड़क पर गाड़ियां रुक जाती हैंl हर साल गुड़गांव की जलभराव समस्या बद से बदतर होती जा रहा हैl काउंसलर से बात करने के बावजूद भी कोई काम जमीन पर होता नहीं दिखताl निगम में भारी भ्रष्टाचार की वजह से जो काम होते हैं वह भी कुछ ही हफ्तों में बेकार हो जाते हैंl

आम आदमी पार्टी जिस तरह दिल्ली और पंजाब में अपने सभी चुनावी वादे पूरे कर रही है उसी तरह गुडगांव निगम में सुधार लाएगी और गुडगांव के लोगों को अपनी तकलीफों से निजात दिलाएगीl कोई भी आरडब्लूए, गुडगांव का नागरिक प्रशासन से खुश नहीं है और निगम के कामों से दिन प्रतिदिन मायूस हो रहा है l

29 मई को दिल्ली के मुख्यमंत्री
अरविंद केजरीवाल कुरुक्षेत्र में आयोजित “अब बदलेगा हरियाणा” रैली का संबोधन करने आ रहे हैंl हरियाणा की राजनीति में अब एक इमानदार विकल्प लोगों के सामने आ गया है और आगामी चुनावों में इसका असर जरूर दिखेगाl

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading