Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

जोधपुर शिक्षक भर्ती पेपर लीक दो दिन पहले से पता था पेपर लीक होगा

802

जोधपुर शिक्षक भर्ती पेपर लीक:दो दिन पहले से पता था पेपर लीक होगा, वाॅट्सएप पर साॅल्व करते धरा, मैरिज गार्डन में शादी वाले बनकर रुके थे पुलिसकर्मी

जोधपुर ! बाएं से सुरेश थोरी, मुकेश जोशी और श्यामसुंदर। परीक्षार्थियों को झांसे में लेने में श्याम सुंदर भी शामिल था। उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। – Dainik Bhaskar
बाएं से सुरेश थोरी, मुकेश जोशी और श्यामसुंदर। परीक्षार्थियों को झांसे में लेने में श्याम सुंदर भी शामिल था। उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में पुलिस ने जिन 37 आरोपियों को पकड़ा था, रविवार को उन्हें जेल भेज दिया गया। तीन को रिमांड पर ले लिया गया है। इधर, पुलिस-प्रशासन आश्वस्त है कि 300 सवाल से जुड़ी जो दो पीडीएफ आरोपियों के मोबाइल फोन में मिली, उससे एक भी सवाल परीक्षा में नहीं था। हालांकि, इसके बावजूद पुलिस-प्रशासन पीडीएफ सार्वजनिक नहीं कर रहा। पुलिस कमिश्नर रविदत्त गाैड़ ने पीडीएफ उपलब्ध कराने से इनकार किया।

पुलिस के अनुसार, ये 300 सवाल दो पीडीएफ के रूप में वॉट्सएप पर आए थे। आरोपी प्रिंट निकालने की काेशिश कर रहे थे, लेकिन प्रिंट नहीं निकला। पुलिस के अनुसार दो दिन पहले ही पता लग गया था कि पेपर लीक होगा, लेकिन आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ना था। पुलिसकर्मी मैरिज गार्डन में शादी वाले बनकर रुके थे। यहां आरोपियों के तीन कमरों को चिह्नित कर लिया था। शनिवार सुबह जब प्रिंट नहीं निकला तो आरोपी 30 परीक्षार्थियों को मोबाइल से पढ़कर प्रश्न व उनके उत्तर बताने लगे। 6:30 बजे पुलिस ने दबिश देकर पकड़ लिया।

37 आरोपियों को जेल भेजा, 3 रिमांड पर मुकेश जोशी केरू में कम्प्यूटर की दुकान चलाता है। वह जोधपुर के लक्ष्मी नगर का है। उसका दाेस्त सुरेश थोरी आरएएस परीक्षा की तैयारी कर रहा है। तीसरा आरोपी प्रवीण विश्नोई है, जो सुरेश के माध्यम से मुकेश से जुड़ा। उसने पेपर उपलब्ध करवाने का जिम्मा लिया।

उदयपुर में डमी अभ्यर्थी पकड़ा, पेपर लीक में पहले पकड़े गए सुरेश बिश्नोई ने 5 लाख में कराया था सौदा हिरणमगरी थाना पुलिस ने रविवार को परीक्षा देने से पहले एक डमी अभ्यर्थी को पकड़ा। सेवड़ी बागोड़ा, जालोर निवासी किशनराम यहां झाड़ोल निवासी संजय की जगह परीक्षा देने आया था। आधार कार्ड की जांच में पकड़ा गया। दोनों को पेपर लीक मामले में पहले पकड़े जा चुके आरोपी सुरेश बिश्नोई ने मिलवाया था। सौदा 5 लाख रु. में तय हुआ था। अब पुलिस सुरेश बिश्नोई की तलाश में जुटी है।

टाेंक में कम पड़ गए पेपर… टोंक के एक केंद्र में बंडल में पेपर कम पड़ गए। इसके बाद पास के सेंटर से पेपर मंगाया गया। हालांकि परीक्षार्थियों ने हंगामा किया। वे अतिरिक्त समय की मांग कर रहे थे। इसके बाद उन्हें 2 घंटे अतिरिक्त दिए गए।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading