जोधपुर-गांधीधाम सुपरफास्ट ट्रेन 23 मार्च से रोजाना चलेगी
जोधपुर-गांधीधाम सुपरफास्ट ट्रेन 23 मार्च से रोजाना चलेगी:अब तक सप्ताह में 3 दिन हो रही थी संचालित, वापसी में स्टेशनों से संचालन समय में भी बदलाव..!!
जोधपुर
जोधपुर से चलकर गांधीधाम जाने वाली सुपरफास्ट ट्रेन रविवार 23 मार्च से रोजाना चलेगी। इसके साथ ही ट्रेन की गांधीधाम से वापसी में रास्ते के स्टेशनों से संचालन समय में भी बदलाव किया जा रहा है। अब तक यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन ही संचालित की जा रही थी।
जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे द्वारा यात्री सेवाओं में विस्तार के तहत ट्रेन 22483/ 22484, जोधपुर- गांधीधाम- जोधपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस का जोधपुर से 23 और गांधीधाम से 24 मार्च से रोजाना संचालन प्रारंभ किया जा रहा है। सप्ताह में तीन दिन की बजाय इसे नियमित करने से यात्रियों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी।
डीआरएम सिंह के अनुसार हालांकि ट्रेन के ठहराव वाले स्टेशनों में कोई परिवर्तन नही किया गया है, लेकिन ट्रेन 22484, गांधीधाम-जोधपुर सुपरफास्ट के मार्ग के स्टेशनों पर आगमन व प्रस्थान समय में संशोधन किया जा रहा है। जबकि जोधपुर से चलने वाली जोधपुर-गांधीधाम ट्रेन गांधीधाम स्टेशन पर सुबह 5:55 की जगह अब 6:05 बजे पहुंचेगी। साथ ही यात्री ट्रेन के आगमन व प्रस्थान के समय की जानकारी रेलसेवा 139 अथवा रेलवे वेबसाइट से भी प्राप्त कर सकते हैं।
वापसी में इन स्टेशनों पर आगमन और प्रस्थान समय में बदलाव
सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार ट्रेन 22484, गांधीधाम-जोधपुर सुपरफास्ट 24 मार्च से गांधीधाम से परिवर्तित समयानुसार रात्रि 11:55 बजे रवाना होकर समाख्याली स्टेशन पर 12:47 आगमन व 12:49 प्रस्थान, राधनपुर 2:27 आगमन व 2:29 प्रस्थान, भाभर 2:49 आगमन व 2:51 प्रस्थान, भीलड़ी 4 बजे आगमन व 4:05 प्रस्थान, धनेरा 4:45 आगमन व 4:47 प्रस्थान, मारवाड़ भीनमाल 5:40 आगमन व 5:43 प्रस्थान, मोदरान 6:05 आगमन व 6:08 प्रस्थान, जालोर 6:35 आगमन व 6:38 प्रस्थान, मोकलसर 7:11 आगमन व 7:14 प्रस्थान, समदड़ी 7:48 आगमन व 7:53 प्रस्थान, लूणी 8:49 आगमन व 8:52 प्रस्थान कर सुबह 9:45 बजे जोधपुर पहुंचेगी।
Comments are closed.