जोधपुर: वेंटीलेटर बंद होने से युवक की मौत मामले युवक की मौत मामले में डॉक्टर सहित तीन एपीओ
जोधपुर: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के शनिवार को जोधपुर पहुंचने से पहले ही मथुरादास माथुर अस्पताल में शुक्रवार तड़के बिजली जाने से बंद हुए वेंटीलेटर के कारण हुई एक 24 साल के युवा की मौत के मामले में अस्पताल प्रबंधन ने बड़ी कार्रवाई की है. प्रारंभिक जांच के बाद प्रबंधन ने एक सीएमओ व दो नर्सेज को एपीओ कर दिया है. तीनों को अपनी उपस्थिति मेडिकल कॉलेज में देने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा इस मामले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की शासन सचिव भी जांच के लिए जोधपुर पहुंची.
इधर संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा ने एडीएम संजय बासु को भी प्रशासनिक जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने भी अपनी जांच शुरू कर दी है. एमडीएम अधीक्षक डॉ विकास राजपुरोहित ने बताया कि शुक्रवार को घटना के बाद बनाई गई जांच कमेटी ने अपनी प्रारंभिक जांच में सीमएओ डॉ कुलदीप, नर्सेज ओमाराम व मनीषा को दोषी माना है. मामले की विस्तृत जांच होने तक तीनों को एपीओ कर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. मामले में प्रशासनिक जांच भी हो रही है
Comments are closed.