Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

जेजेपी ने यूएलबी सेल में 22 जिला संयोजकों समेत 31 पदाधिकारी बनाए

15

जेजेपी ने यूएलबी सेल में 22 जिला संयोजकों समेत 31 पदाधिकारी बनाए

प्रधान संपादक योगेश

चंडीगढ़,। जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन की पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत 31 पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के प्रभारी एवं शाहबाद नगरपालिका के चेयरमैन गुलशन क्वात्रा, प्रदेशाध्यक्ष ऋषि राज राणा व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श के बाद यूएलबी सेल में 9 वरिष्ठ पदाधिकारियों और 22 जिला संयोजकों की नियुक्तियों की सूची जारी की है। जेजेपी यूएलबी प्रकोष्ठ में रामकुमार भट्ट एमसी, राजेश मुंजाल और एमसी राजपाल मांडू को वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है। देशराज माटा को प्रदेश प्रधान महासचिव, निरजन बाल्मीकि को प्रदेश संगठन सचिव, महेंद्र जगलान को प्रदेश प्रवक्ता, संजय खरकल को प्रदेश प्रचार सचिव, यशीष यादव को आईटी कोऑर्डिनेटर और एडवोकेट सुरेंद्र गुलिया को प्रदेश कार्यालय सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इनके अलावा यूएलबी सेल में अंबाला जिले में मदन लाल चनाना, भिवानी में पंकज मेहता, दादरी में पूर्व चेयरमैन राजबीर फोगाट, फतेहाबाद में पूर्व मंत्री चौधरी लीला कृष्ण की पुत्रवधु सुषमा चौधरी, फरीदाबाद में सरदार कमलजीत सिंह बच्चु, गुरुग्राम में कुसुम शर्मा, हिसार में सोमबीर श्योराण, झज्जर में प्रवीन राठी, जींद में पूर्व पार्षद हरीश अरोड़ा, कैथल में अनिल चौधरी, कुरुक्षेत्र में योगेश शर्मा और करनाल में इंद्रजीत गोल्डी को जिला संयोजक बनाया हैं। इसी तरह महेंद्रगढ़ में संदीप भाखर, मेवात में नगरपरिषद के चेयरमैन संजय मनोचा, पलवल में पूर्व पार्षद पूर्ण भारद्वाज, पंचकुला में मयंक लांबा एमसी कालका, पानीपत में विपिन छाबड़ा, रेवाड़ी में धर्मबीर चोकन, रोहतक में पार्षद राजेश सैनी, सिरसा में राजन बावा, सोनीपत में मोहन दहिया और यमुनानगर में शिव गुप्ता यूएलबी प्रकोष्ठ में जिला संयोजक होंगे।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading