नगर निगम चुनावों के लिए जेजेपी ने मानेसर व गुरुग्राम में की अहम बैठक
नगर निगम चुनावों के लिए जेजेपी ने मानेसर व गुरुग्राम में की अहम बैठक
नगर निगम चुनावों को लेकर जेजेपी पूरी तरह से तैयार: सरदार निशान सिंह
प्रधान संपादक योगेश
गुरुग्राम, : आगामी नगर निगम चुनावों को लेकर जेजेपी ने जमीनी स्तर पर अपनी तैयारी शुरू कर दी है, शुक्रवार को जेजेपी ने नगर निगम मानेसर व नगर निगम गुरुग्राम में अलग-अलग बैठक कर चुनावों की तैयारियों का जायजा लिया, विगत दिनों जेजेपी ने गुरुग्राम व मानेसर नगर निगम चुनावों के लिए वार्ड वाइज प्रभारियों की नियुक्ति की थी, आज की बैठक में सभी प्रभारियों ने अपने अपने वार्ड की रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा आगामी नगर निगम चुनावों के लिए अपने सुझाव रखे। नगर निगम मानेसर की बैठक गाँव अलियर ढाणा में प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह व खादी ग्रामउद्योग बोर्ड के चेयरमैन व राष्ट्रीय संगठन सचिव राजिंदर लितानी ने ली तथा नगर निगम गुरुग्राम की बैठक जिला कार्यालय पर राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ के सी बांगड़ ने ली, जिला अध्यक्ष रिशी राज राणा ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी हाई कमान के दिशानिर्देश अनुसार ही आगमी चुनावों को लड़ा जायेगा। बैठक में सभी वरिष्ठ नेताओं ने अपने अपने विचार रखें तथा आगामी चुनावों को मजबूती से लड़ने का आह्वान किया।
सरदार निशान सिंह ने कहा कि आगामी चुनावों के लिए जेजेपी पूरी तरह से तैयार है जैसे ही चुनाव आयोग चुनावों की घोषणा करेगा उसके तुरंत बाद प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जायेगी।
डॉ के सी बांगड़ ने कहा कि चुनावो के लिए पार्टी की तैयारी पूरी है, गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये तय करना पार्टी हाईकमान का काम उनके जो भी निर्देश आएंगे उसके अनुसार ही चुनाव लड़ा जायेगा। इस अवसर पर सभी वार्डो के प्रभारी, जिला गुरुग्राम के राष्ट्रीय, प्रदेश व जिला स्तर के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
Comments are closed.