जियो ने भारत के 27 और शहरों में शुरू की 5जी सेवा, सूची जारी
जियो ने भारत के 27 और शहरों में शुरू की 5जी सेवा, सूची जारी
रिलायंस जियो ने बुधवार को भारत के 13 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 27 और शहरों में 5जी सेवा शुरू करने की घोषणा की। इनमें भाटापाड़ा (छत्तीसगढ़), अनंतनाग (जम्मू-कश्मीर), कटनी मुड़वारा (एमपी), सातारा (महाराष्ट्र), पठानकोट (पंजाब), रामपुर (यूपी), काशीपुर (उत्तराखंड) और रामनगर (उत्तराखंड) भी शामिल हैं। अब देश के 331 शहरों में जियो की 5जी सेवाएं शुरू हो चुकी हैं।
Comments are closed.