झटका:आज रात से हाइवे का सफर होगा महंगा, जानिए किस टोल पर कितना रुपये देने होंगे
झटका:आज रात से हाइवे का सफर होगा महंगा, जानिए किस टोल पर कितना रुपये देने होंगे
गाजियाबाद अलीगढ़ समेत देश के हाईवे पर चलना गुरुवार रात 12 बजे से महंगा हो जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने टोल में वृद्धि की है। इससे जिले में गभाना और मडराक टोल से निकलने वाले वाहन चालकों पर भार पड़ेगा। इससे निजी वाहन चालकों के साथ ही बस, टैक्सी का सफर करने वालों को भी जेब ढीली करनी पड़ेगी। 15 रुपये से लेकर 100 रुपये तक किराया बढ़ा है,अलीगढ़-गाजियाबाद हाईवे पर गभाना में टोल प्लाजा है। यहां पहले ही टोल अधिक है, जिससे वाहन चालकों को भार पड़ता है। अब 31 मार्च की रात 12 बजे से टोल बढ़ने जा रहा है। कार, जीप, लाइट मोटर वाहन के लिए पहले 160 रुपये टोल के देने पड़ते थे, मगर अब 175 रुपये टोल देने पड़ेंगे। दोनों तरफ के 265 रुपये टोल पड़ेगा। कामर्शियल वाहन पहले 245 था, अब 270 रुपये पड़ेगा। दोनों तरफ का 405 रुपये टोल पड़ेगा। इसी प्रकार बस और ट्रैक टोल टैक्स 540 रुपये होगा। दोनों तरफ से 815 रुपये होगा। मल्टी टैक्सवेल वाहनों के 820 रुपये रुपये पड़ेगा। दोनों तरफ से 1230 रुपये पड़ेगा। आेवरसाइज वाहन 1075 रुपये पड़ेगा। दोनों तरफ से 1610 रुपये पड़ेगा। लोकल पास पहले 285 रुपये था, अब 315 रुपये होगा। इन वाहनों पर टोल टैक्स बढ़ने से जाहिर है किराया बढे़ेगा। प्राइवेट टैक्सी व अन्य वाहन भी अपना किराया बढ़ा देंगे। इससे अन्य प्राइवेट वाहन चालक भी किराया बढ़ा देंगे। प्राइवेट बसें भी यात्रियों का किराया बढ़ा देंगी। इसका असर महंगाई पर पड़ेगा
Comments are closed.