Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

जैन समुदाय के खिलाडिय़ों को जीतो ने की स्कॉलरशिप देने की घोषणा

8

जैन समुदाय के खिलाडिय़ों को जीतो ने की स्कॉलरशिप देने की घोषणा

-26 से 29 मई तक होगा जीतो प्रीमियर लीग 2022 (जीपीएल)
-खिलाडिय़ों को आगे बढ़ाने के लिए संस्था ने की शुरुआत 

प्रधान संपादक योगेश

गुरुग्राम। जैन इंटरनेशनल ट्रेडर्स ऑर्गेनाइजेशन (जीतो) जैन समुदाय के खिलाडिय़ों को स्कॉलरशिप देगा, ताकि वे अपनी खेल प्रतिभा को निखारकर दुनिया में समुदाय का नाम रोशन कर सकें। यह घोषणा जीतो की ओर से यहां लीला होटल में जीतो प्रीमियर लीग 2022 (जीपीएल) की मशाल प्रज्जवलित समारोह में की गई। 
इस समारोह में किसी नेता, अभिनेता, उद्योगपति को मुख्य अतिथि ना बनाकर जैन समुदाय के इंटरनेशनल खिलाडिय़ों शूटर राजश्री संचेती, टेनिस स्टार प्रियंका जैन, टेबल टेनिस स्टार पायस जैन और धनी जैन को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। उनके अनुभवों को जैन समुदाय के बच्चों व अभिभावकों के बीच सांझा किया गया, ताकि वे प्रेरित हो सकें। राजश्री संचेती ने कहा कि खेलों में हार से हार नहीं माननी चाहिए। गिरकर उठना ही खिलाड़ी का जीवन है। परिवार ने हर कदम पर उसका साथ दिया। प्रियंका जैन ने कहा कि उन्हें खेल में आगे बढ़ाने के लिए पति का पूरा साथ मिला है। बेटी के जन्म के तीन महीने बाद ही वह खेल के मैदान में पहुंच गई थी। पायस जैन ने कहा कि खेलों से हम फिट तो रहते ही हैं, हमारी पर्सनलिटी भी डेवेल्प होती है। धनी जैन ने कहा कि हेल्दी लाइफ के लिए भी खेल जरूरी हैं। आज के समय में सभी अपने बच्चों को किसी न किसी खेल में जरूर डालें। संस्था की तरफ से इस अवसर पर इन चारों इंटरनेशनल खिलाडिय़ों के लिए जीतो की ओर से 2-2 लाख रुपये स्कॉलरशिप देने की घोषणा भी की गई। जैसे-जैसे ये अपने खेल क्षेत्र में आगे बढ़ते जाएंगे, यह राशि भी बढाई जा सकती है। स्कॉलरशिप के लिए अधिकतम राशि 8 लाख रुपये तक सीमित है। इस अवसर पर दिल्ली से जीतो अपेक्स सेक्रेटरी मनोज मेहता, अपेक्स डायरेक्टर किशोर कोचर, जेएटीएफ वाइस चेयरमैन विनय जैन, केएलजे गु्रप से प्लेटिनम स्पॉन्सर सोनाली जैन, नई दिल्ली चैप्टर के चेयरमैन विक्रम जैन, गुरुग्राम से शैलेष जैन, सुभाष जैन, अनिल संचेति, आदित्य डुगगर, स्तुति जैन, अशोक जैन, अभय जैन समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।  
ग्रेनो में होगी जीतो नेशनल गेम्स और जीतो प्रीमियर लीग
जीतो गुडग़ांव चैप्टर के चेयरमैन रमन जैन ने बताया कि सेवा, शिक्षा, आर्थिक सुदृढ़ता जीतो का मोटो है। इसके लिए संस्था लगातार प्रयासरत रहती है। अब इसमें खेलों को भी शामिल किया गया है। जीतो प्रीमियर लीग के रूप में खेल की शुरुआत हो रही है, ताकि हमारे बच्चे, युवा खुद को फिट रख सकें। खेलों में अपना नाम कमा सकें। देश का नाम रोशन कर सकें। उनका मानना है कि जो खेल में जीत सकता है, वह हर क्षेत्र में जीत सकता है। यहां यह भी निर्णय लिया गया कि अगर कोई खिलाड़ी अपने सपनों को पूरा नहीं कर पाता है तो उसे जीवन में निराश नहीं होना। उसके जीवन को चलाने के लिए चाहे किसी भी तरह की मदद की जरूरत होगी, जीतो देगा। व्यापार के गुण भी सिखाए जाएंगे। जैन समुदाय के खिलाडिय़ों को भी आगे लाने का काम जीतो करेगा। इसके लिए जीतो प्रीमियर लीग 2022 की शुरुआत की जा रही है। यह लीग ग्रेटर नोएडा स्थित जेपी ग्रीन्स के कैंपस में होगी। वहां देशभर से जीतो से जुड़े परिवार जुटेंगे। विजेताओं को पुरस्कार देने के साथ स्कॉलरशिप के लिए भी चुना जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल भी जरूरी हैं।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading