शिमला में JCB मशीन और कार खाई में गिरी, 5 लोगों की मौत, 6 घायल
हादसेः शिमला में JCB मशीन और कार खाई में गिरी, 5 लोगों की मौत, 6 घायल
हिमाचल प्रदेश के शिमला में दो सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई है और 6 लोग घायल हैं। कार और जेसीबी मशीन हादसे का शिकार हुई है।एक हादसा शिमला के रामपुर और दूसरा रोहड़ू में हुआ है।फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।जानकारी के अनुसार, पहला हादसा शिमला के रोहड़ू के रंटाडी में पेश आया। यहां पर एक कार गहरी खाई में गिर गई और हादसे में तीन कार सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। आपदा प्रबंधन ने हादसे की पुष्टि की है।दूसरा हादसा शिमला से 100 किमी दूर रामपुर में हुआ।यहां पर एक जेसीबी मशीन हादसे का शिकार हो गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हैं।
Comments are closed.