Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

जवाहर लाल नेहरू के अंग रक्षक नित्यानंद का निधन

21

जवाहर लाल नेहरू के अंग रक्षक नित्यानंद का निधन

व्योवृद्ध किसान नेता 92 वर्षीय पंडित नित्यानंद सदैैव रहे सक्रिय

युवा उनसे प्ररेणा ले उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लें

फतह सिंह उजाला
पटौदी। 
पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु के अंग रक्षक रहे व्योवृद्ध किसान नेता 92 वर्षीय पंडित नित्यानंद याकुबपुर का देहांत हो गया है। उनकी शव यात्रा में इलाके के सैंकडों गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया और भगवान से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उनकी रस्म पगडी एवं शोक सभा का आयोजन गांव याकुबपुर में 19 अगस्त को  आयोजित की जाएगी।

किसान नेता राव मानसिंह, पूर्व सरपंच अमरजीत सिंह गुलिया, जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष संजीव यादव, दैनिक रेल यात्री संघ के संस्थापक भीम सिंह सारवान, अध्यक्ष हरभजन सिंह बाजवा, प्रेस सचिव नरेश शर्मा आदि ने बताया कि पंडित नित्यानंद याकुबपुर ने सेवानिवृति के बाद फर्रुखनगर, झज्जर इलाके के उत्थान और इलाके के लोगों की हक हकूक की लडाई लडी और सफल भी रहे। उन्होंने फर्रुखनगर कृगढी हरसरु कृदिल्ली के बीच रेल गाडी बहाल कराने और रेलवे स्टेशन पर मूलभूत सुविधा मुहिया कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। फर्रुखनगर क्षेत्र सदा उनका ऋणी रहेगा। इतना ही नहीं इलाके के किसानों के लिए ओलावृष्टी मुआवजा दिलाने, गरीब परिवारों को बीपीएल लाभ दिलाने, बिजली की आंख मिचौनी, अघोषित कट आदि के लिए महापंचायत का नेतृत्व करने में सदैव अग्रीण रहे। उन्होंने बताया कि पंडित नित्यानंद याकुबपुर के निधन से इलाके ने एक सच्चा कर्मठ किसान नेता खो दिया है। उनकी क्षति पूर्ति करना असम्भव है। उन्होंने कहा कि युवाओं को उनसे प्ररेणा लेकर उनके पद चिन्हों पर चल कर इलाके के अधूरे विकास को पूरा करने का संकल्प लेना चाहिए।
Attachments area

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading