पटौदी क्षेत्र के प्रत्येक गांव तक होगा सीधा सड़क संपर्क मार्ग: जासवता
पटौदी क्षेत्र के प्रत्येक गांव तक होगा सीधा सड़क संपर्क मार्ग: जासवता
पटौदी को मिली 31 नई सड़कों की सौगात ,लागत लगभग करीब 25 करोड़
बनने वाली इन सभी सड़को के टेंडर 27 नवंबर के बाद लगने शुरू होंगे
एमएलए एडवोकेट जरावता से मिलने बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि पहुंचे
फतह सिंह उजाला
पटौदी। लगभग 25 करोड़ की लागत से विधानसभा पटौदी को मिली 31 सड़को की सौगात सीएम मनोहर लाल खट्टर के द्वारा दी गई है। विधानसभा क्षेत्र पटौदी को मिली 31 नई सड़कों की सौगात की लागत लगभग 25 करोड़ के आसपास है और इन सभी सड़को के टेंडर 27 नवंबर के बाद लगने शुरू हो जाएंगे। यह बात पटौदी के एमएलए एवं भाजपा प्रदेश सचिव एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता ने नव निर्वाचित सरपंचों एवं पंचायत प्रतिनिधियों के बीच कही। मानेसर आवास पर एमएलए एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता से मिलने सहित परिचय के आदान-प्रदान के लिए बड़ी संख्या में पटौदी क्षेत्र के नवनिर्वाचित सरपंच और पंचायत प्रतिनिधि पहुंचे । इस मौके पर विभिन्न सरपंचों के द्वारा एमएलए एडवोकेट जरावता को फूलों के गुलदस्ते देते हुए तथा मुंह मीठा करवाते हुए बधाई का आदान – प्रदान किया ।
इस मौके पर एमएलए एडवोकेट जरावता ने कहा नवनिर्वाचित सरपंचों के कंधों पर अपने अपने गांव के विकास की एक नई जिम्मेदारी ग्रामीणों के द्वारा सौंपी गई है। सरपंच गांव की आम सहमति से विकास की योजनाएं बनाकर उनके पास लेकर आएं, सामूहिक विकास योजनाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए सीएम मनोहर लाल खट्टर सहित संबंधित विभाग से सहयोग लेकर पूरा किया जाएगा । उन्होंने कहा मौजूदा गठबंधन सरकार और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ग्रामीण विकास के लिए वचनबद्ध है । विकास कार्यों के लिए सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है । इसी मौके पर उन्होंने पटौदी क्षेत्र ने होने वाले विभिन्न विकास कार्यों के विषय में मौजूद पंचायत प्रतिनिधियों के बीच जानकारी को साझा किया । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पहले जो पंचायतों के द्वारा अपने-अपने गांवों के विकास संबंधित कार्य आदर्श ग्राम पोर्टल पर दर्ज करवाए गए हैं , उन विकास कार्यों की सूची भी नवनिर्वाचित सरपंच प्राप्त कर चाहे तो संशोधन भी करके फिर से सौंप सकते हैं। जिससे कि देहात की नई सरकार के मुखिया के मुताबिक और सोच के अनुसार विकास कार्यों को गति प्रदान की जा सके ।
ढ़ाणी तक भी बनेंगी अब नई सड़के
इस मौके पर उन्होंने पटौदी देहात में होने वाले विकास कार्याे की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया डूमा से याकूबपुर (3.7 किलोमीटर, लागत 35883000 रुपए), लिंक़ रोड से ढ़ाणी रामजी लाल तक (1.16 किलोमीटर, लागत 5128000 रुपए),
लिंक़ रोड ताजनगर से जौनीयावस लिंक़ रोड तक (1.3 किलोमीटर , लागत 4653000 रुपए), लिंक़ रोड मौजाबाद से जैतपुर रहनवा रोड (2.11 किलोमीटर, लागत 4960000 रुपए), लिंक़ रोड नानू कलाँ से दौलताबाद तक रोड (1.7 किलोमीटर, लागत 4463000 रुपए), लिंक़ रोड मौजाबाद से जाटौली वाया जटशाहपुर रोड (7.17 किलोमीटर, लागत 22186000 रुपए), ढ़ाणी रामकरण रोड (0.78 किलोमीटर, लागत 12884000 रुपए), ढ़ाणी रामकरण रोड से ढ़ाणी प्रेम नगर रोड (3 किलोमीटर, लागत 8185000 रुपए), ढ़ाणी रामकरण रोड से महनीयावास वाया बलेवा रोड (2.75 किलोमीटर, लागत 17851000 रुपए), हेली मंडी फरूखनगर रोड से बीरहेड़ा सिवाडी रोड से जहदपूरी (10.91 किलोमीटर, लागत 22481000 रुपए) की लागत से सड़के बनना प्र्रस्तावित हैं।
हेलीमंडी फरूखनगर से बासपद्मका व अन्य रोड
इसी प्रकार से हेलीमंडी फरूखनगर रोड से बासपद्मका रोड ( 2किलोमीटर लागत 15272000 रुपए), हेली मंडी फरूखनगर रोड से चाँद नगर की ढ़ाणी रोड (3.75 किलोमीटर, लागत 9755000 रुपए), हेली मंडी फरूखनगर रोड से बाबरा बांकीपुर रोड (1.6 किलोमीटर, लागत 7171000 रुपए) हेली मंडी फरूखनगर रोड से सांपका रोड (0.48 किलोमीटर, लागत 2765000 रुपए), हेली मंडी फरूखनगर रोड से जौड़ी खुर्द रोड (0.3 किलोमीटर, लागत 1929000 रुपए), हेली मंडी फरूखनगर रोड से जनौला रोड (0.5 किलोमीटर, लागत 2830000 रुपए), हेली मंडी फरूखनगर रोड से ततारपुर लिंक़ रोड (1.1 किलोमीटर, लागत 2823000 रुपए),
हेली मंडी फरूखनगर रोड से बृजपुरा रोड (0.55 किलोमीटर, लागत 2837000 रुपए), हेली मंडी फरूखनगर रोड से गदाईपुर रोड (0.21 किलोमीटर, लागत 1254000 रुपए) सड़के बनाई जाएंगी।
होडल नुह पटौदी से रेलवे स्टेशन पटौदी तक रोड
एमएलए एडवोकेट जरावता ने कहा होडल नुह पटौदी से रेलवे स्टेशन पटौदी तक रोड (0.32 किलोमीटर, लागत 1988000 रुपए), होडल नुह पटौदी पटौदा रोड से ळच्ै बलेवा रोड (0.37 किलोमीटर , लागत 3169000 रुपए) एचएनपीपी रोड से भोंडा खुर्द तक रोड (0.25 किलोमीटर, लागत 2032000 रुपए) एचएनपीपी रोड से भोंडा कलाँ रेस्ट हाऊस तक रोड ( 0.43 किलोमीटर, लागत 2912000 रुपए) लोकरा मऊ रोड से तूरकापुर तक रोड (1.87 किलोमीटर, लागत 8080000 रुपए) लिंक़ रोड से गुगाना तक रोड (1.24 किलोमीटर, लागत 5680000 रुपए) लिंक़ रोड से बसतपुर तक रोड ( 0.255 किलोमीटर, लागत 2142000 रुपए), लिंक़ रोड से राजुपुर तक रोड ( 0.11 किलोमीटर, लागत 1059000 रुपए), लिंक़ रोड से गढ़ी नथें खां तक रोड ( 1.45 किलोमीटर, लागत 1978000 रुपए) एचएनपीपी रोड से लांगड़ा तक रोड ( 0.95 किलोमीटर, लागत 2551000 रुपए) रोहारी से जेसात खोड़ नानू कलाँ मलाहेडा तक रोड़ (12.59 किलोमीटर, लागत 28916000 रुपए)डीजे रोड से राठीवास, बुढ्का तक रोड़ (2.37 किलोमीटर, लागत 6050000 रुपए) की लागत वाली कुल दूरी 67.28 किलोमीटर और कुल राशि 251867000 रुपए खर्च किये जाएंगे।
मार्केटिंग बोर्ड के तहत बनेगी ये सड़के
उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में मार्केटिंग बोर्ड द्वारा 6 रोड़ों का टेंडर लगाया गया है जिनका जल्द ही काम शुरू हो जाएगा ये 6 रोड ,जराऊ गांव से माजरी गांव तक रोड (रोड आईडी 10558, लागत 8235000 रुपए), कारोला गांव से लुहारी गांव तक (रोड आईडी 7884, लागत 16590000 रुपए), महनियावास गांव से मीरपुर तक (रोड आईडी 10555, लागत 9420000 रुपए), हेडा हेड़ी गांव से लोकरा गांव तक (रोड आईडी 10543, लागत 4610000 रुपए), हुसैनका गांव से छिलरकी गांव तक (रोड आईडी 10541,), पटौदी से खंडेवला वाया स्वामियों की ढाणी, खंडेवला, मेहचाणा तक रोड (रोड आईडी 9859, लागत 48325000 रुपए) खर्च किये जाएंगे।
Comments are closed.