जरावता ने उठाया पटौदी देहात में नहरी पानी का मुद्दा
जरावता ने उठाया पटौदी देहात में नहरी पानी का मुद्दा
हरियाणा विधानसभा में बजट सत्र का चैथे दिन का प्रश्नकाल
सीएम पहले ही 28 गावों के लिए 64 करोड की घोषणा कर चुके
फतह सिंह उजाला
पटौदी। हरियाणा विधानसभा में बजट सत्र के चैथे दिन प्रश्नकाल के दौरान पटौदी एमएलए सत्यप्रकाश जरावता ने पटौदी विधानसभा के खासतौर से खारा पानी प्रभावित सहित 71 गावों तथा 18 ढाणियों के निवासियों के लिए पीने का पानी नहर आधारित करने का मुद्दा उठाया। जिसमें सरकार द्वारा आश्वासन दिया गया कि मेवात नहर के बनने पर क्षेत्र के सभी गावों को पीने का पानी नहर आधारित कर दिया जाएगा । इससे पूर्व जरावता की मांग पर मानेसर में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 28 गावों के लिए 64 करोड की घोषणा पहले ही कर चुके हैं । बाकी 71 गाँव के लिए मांग उठाई ।
हरियाणा के पटौदी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न गांवों व ढाणियों के लिए नहरी पानी की आपूर्ति हेतू एनसीआर चैनल से 2.24 क्यूसिक पानी लेने की स्वीकृति मिल गई है। इसके लिए 23.05 किलोमीटर लंबी पाईपलाईनें बिछाई जाएंगी, इससे इस क्षेत्र के 33 गांवों को फायदा होगा। यह जानकारी बुधवार को विधानसभा बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री की ओर से सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने पटौदी के एमएलए एडवोकेट सत्यप्रकाश जरावता द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में दी।
उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र के 98 गांवों व 23 ढाणियों में 40 किलो लीटर प्रति दिन से लेकर 55 किलो लीटर प्रति दिन तक पानी की आपूर्ति की जा रही है । इसके अलावा, सिंचाई विभाग से 37.5 क्यूसिक नहरी पानी की मांग भी गई है। उन्होंने बताया कि मेवात कैनाल बन जाने के बाद इस क्षेत्र में नहरी पानी की आपूर्ति की जाएगी।
Comments are closed.