भाजपा के स्थापना दिवस पर जन सेवक क्रांति पार्टी ने मनाया “बेरोजगारी दिवस”
भाजपा के स्थापना दिवस पर जन सेवक क्रांति पार्टी ने मनाया “बेरोजगारी दिवस”
श्री राम के परम् भक्त वीर बजरंगी हनुमान के जनमोत्स्व के मोके एवं भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के मोके पर जन सेवक क्रान्ति पार्टी के द्वारा बेरोजगारी उन्मूलन अभियान का शुभारम्भ किया गया। पार्टी कार्यालय गुरुग्राम पर आयोजित प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए अंकित अलघ ने कहा की आज देश के युवा को रोजगार की जरूरत है , देश का युवा ही देश का भविष्य है। लेकिन मौजूदा सरकारें युवा पीढ़ी का ध्यान बेरोजगारी से हटाकर अन्य बातों में लगाने में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा की अब जन सेवक क्रान्ति पार्टी युवाओं से रोजगार के लिए आवेदन लेकर रोजगार मेले का आयोजन करवाएगी। जिससे की प्रदेश की युवा पीढ़ी के रोजगार की तरफ बढ़ते कदमों के लिए एक सीढ़ी का काम किया जा सके। इस मोके पर अनेक युवाओं ने जन सेवक कराती पार्टी की सदस्य्ता भी ग्रहण की। राष्ट्रिय अध्यक्ष अंकित अलघ ने पटका पहनाकर इन सभी युवाओं का पार्टी में स्वागत किया। इस अवसर पर पार्टी अध्यक्ष अंकित अलघ, पार्टी महासचिव व मेयर उम्मीदवार विक्रांत मक्क्ड़, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सीए योगेश कटारिया, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक ठाकुर, गुरुग्राम विधानसभा से पार्षद उम्मीदवार स्वाति ग्रोवर, जितिन यादव समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments are closed.