जालौर पुलिस ने अफीम के 310 पौधे किए जब्त
जालौर पुलिस ने अफीम के 310 पौधे किए जब्त:सरसों की फसल के बीच उगा रखे थे पौधे, आरोपी गिरफ्तार
जालोर जिले की सायला पुलिस ने शुक्रवार को आलवाड़ा गांव के एक खेत से 310 अफीम के पौधे बरामद किए हैं। इसके साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी ने खेत में सरसों की फसल के बीच में 310 अफीम के पौधे लगा रखे थे। सायला थानाधिकारी प्रदीप डागा और जालोर डीएसटी टीम उपनिरीक्षक लालाराम के नेतृत्व में कार्रवाई की गई है।
सायला थानाधिकारी प्रदीप डागा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी की अलवाड़ा गांव में एक खेत में बड़ी मात्रा में अफीम की अफीम उगा रखी है। इस पर पुलिस और डीएसटी टीम ने खेत पर दबिश दी तो सरसों की फसल के बीच अफीम के पौधे लगा रखे थे। पुलिस ने मौके से अफीम के 310 पौधे जब्त किए हैं। फिलहाल पुलिस ने आरोपी आलवाडा निवासी समरथाराम (63) पुत्र छोगाराम प्रजापत को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। आगे की कार्रवाई अभी जारी है।
Comments are closed.