Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

जैसलमेर सख्त कार्रवाई की रखी मांग युवक की मौत के बाद तोड़फोड़

1,668

जैसलमेर सख्त कार्रवाई की रखी मांग:युवक की मौत के बाद तोड़फोड़ व हुड़दंग के विरोध में भाजपा नेताओं ने की दोषियों पर कार्रवाई की मांग

🌸🌾पूर्व विधायक के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत के बाद तोड़फोड़ व हुड़दंग करने के मामले को लेकर सोमवार को भाजपा ने विरोध जताया। कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर शहर में अशांति फैलाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग रखी। प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर से दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ कानून हाथ में लेने वाले लोगों पर सख्ती बरतने की मांग रखी।इस दौरान पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी, जिला प्रमुख प्रतापसिंह समेत कई लोग मौजूद रहे। गौरतलब है कि जैसलमेर में रविवार को रफीक का शव फंदे से लटकता हुआ मिला।

🥀इस दौरान समाज के लोगों ने कोतवाली के बाहर विरोध-प्रदर्शन करते हुए हत्या का आरोप लगाया। कुछ ही देर में शांति से शुरू हुए विरोध ने उपद्रव का रूप ले लिया। कुछ लोगों ने भीड़ को उकसाकर कोतवाली के मुख्य गेट को तोड़ने का भी प्रयास किया। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर धारा 302 के तहत 5 आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच भी शुरू की।

यह रहे मौजूद
प्रतिनिधि मंडल में भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश शारदा, जिला प्रमुख प्रतापसिंह सौलंकी, उपाध्यक्ष हिम्मताराम चौधरी, महामंत्री सुशील व्यास, नगर परिषद प्रतिपक्ष नेता विक्रमसिंह पिथला, पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी, नगर अध्यक्ष अरुण पुरोहित, मीडिया प्रभारी बाबूलाल शर्मा, कोषाध्यक्ष हुकमाराम कुमावत, महेंद्रसिंह दूजासर, ग्वालदास सांवल, ओम छत्रेल, सुमेरसिंह बरना, हरिसिंह डांगरी, महेंद्र बोरावट, भवानीसिंह भाटी, जितेंद्र भूतड़ा व सुरजाराम ओड साथ थे।

शाम को कोतवाली के बाहर धरना देकर जताया विरोध
युवक की संदिग्ध मौत प्रकरण को लेकर सोमवार शाम को पूर्व प्रधान अमरदीन फकीर के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के लोगों ने कोतवाली थाने के बाहर धरना देकर विरोध जताया। पूर्व प्रधान ने कहा कि रविवार को हुए उपद्रव के लिए मैं माफी मांगता हूं। यह नहीं होना चाहिए था। लेकिन अब पुलिस द्वारा दोषियों को पकड़ने की बजाय द्वेषतापूर्ण कार्रवाई की जा रही है। पुलिस द्वारा जिन लोगों को पकड़ा गया है। उनमें से एक भी व्यक्ति कल के उपद्रव में शामिल नहीं था।

लेकिन पुलिस जबरदस्ती इन लोगों को पकड़कर बैठी है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज पुलिस को हर प्रकार से सहयोग करने को तैयार है । पूर्व प्रधान ने कहा कि कल जो लोग विरोध में शामिल थे। उसमें से अधिकांश आज यहां कोतवाली के आगे बैठे है। अगर इनमें कोई दोषी है तो पुलिस उसे गिरफ्तार कर ले। सूचना मिलने पर एएसपी अमृत जीनगर, डीएसपी प्रियंका कुमावत व अशोक आंजना कोतवाली पहुंचे।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading