Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

जैसलमेर 16.45 करोड़ से एयरपोर्ट रोड होगा चौड़ा:

18

जैसलमेर 16.45 करोड़ से एयरपोर्ट रोड होगा चौड़ा:शहर में अंडरग्राउंड पार्किंग, तनोट में थाना व चांधन में उप तहसील कार्यालय की घोषणा

जैसलमेर। बजट घोषणा में जैसलमेर को मिली कई सौगात।
बजट बहस के जवाब में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को जैसलमेर को कई सौगात दी गई। जैसलमेर शहर में पार्किंग की समस्या को देखते हुए महाराणा प्रताप मैदान में अंडर ग्राउंड पार्किंग के लिए 10 करोड़ 41 लाख रुपए की घोषणा की गई। इसके साथ ही एयरपोर्ट रोड को चौड़ा करने की मांग काफी समय से की जा रही थी। इसको देखते हुए यूनियन चौराहे से एयरपोर्ट चौराहे तक सड़क को चौड़ी करने के लिए 16 करोड़ 45 लाख रुपए की बजट घोषणा की गई।

शहर के लोग और पर्यटन से जुड़े लोगों में इन दो घोषणाओं से काफी खुशी है। पर्यटन से जुड़े लोगों का कहना है कि शहर में लंबे समय से पार्किंग की समस्या थी और सबसे ज्यादा परेशानी सैलानियों को गाड़ी पार्किंग को लेकर थी। अब अंडर ग्राउंड पार्किंग बन जाने से शहर में बेतरतीब गाड़ियां नजर नहीं आएंगी। प्रिया ग्रुप के मयंक भाटिया ने बताया कि एयरपोर्ट जाने वाली रोड यूनियन चौराहे से एयरपोर्ट चौराहा सिंगल था जिससे काफी परेशानी होती थी। सड़क पर हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है। ऐसे में अब सड़क चौड़ी हो जाने से एयरपोर्ट आने जाने में आसानी रहेगी।

तनोट में खुलेगा पुलिस थाना

मुख्यमंत्री बजट घोषणा में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर स्थित तनोट गांव में पुलिस थाना खोलने की घोषणा की गई। इससे संदिग्ध गतिविधियों पर लगाम लगाई जा सकेगी। इसके साथ ही चांधन गांव में उप तहसील कार्यालय खोलने की घोषणा की गई। आकल वूड फोसिल्स पार्क को विश्व स्तरीय बनाने के लिए डीपीआर बनाई जाएगी। जैसलमेर के लिए गुरुवार को बजट घोषणा में मिली सौगात इस प्रकार है।

जैसलमेर में अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय
फतेहगढ़ के भाडली के उप स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोनत
खुहड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत
जैसलमेर में यूनियन चौराहे से एयरपोर्ट चौराहे तलक सड़क चौड़ाइकरण – 16 करोड़ 45 लाख
सांगड़ से सम वाया खुहड़ी तक सड़क – 55 किमी – 58 करोड़
जैसलमेर में महाराणा प्रताप मैदान में अंडरग्राउंड पार्किंग- 10 करोड़ 41 लाख
आकल वूड फोसिल्स पार्क को विश्व स्तरीय बनाने के लिए डीपीआर बनाई जाएगी
तनोट मैं खुलेगा पुलिस थाना
चांधन में उप तहसील कार्यालय

=शाम 7:40 बजे दिल्ली के होटल ताज पैलेस में कार्यक्रम, “लचीलापन, प्रभाव, प्रभुत्व” थीम पर होगी समिट, 40 सत्रों में 200 से अधिक व्यापारिक नेता करेंगे संबोधित

=बहरोड़ थाने में ACB की कार्रवाई हेड कांस्टेबल धनसिंह को ACB ने किया ट्रैप, 20 हजार की रिश्वत राशि लेते हुए किया ट्रैप, मुकदमें में मदद करने की एवज में की थी रिश्वत की डिमांड, ACB, ASP विजय सिंह ने दिया कार्रवाई को अंजाम

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading