जयपुर: पीएम मोदी की गारंटी के 90 दिन बाद भी तेल पर वैट कम नहीं;
जयपुर: पीएम मोदी की गारंटी के 90 दिन बाद भी तेल पर वैट कम नहीं;
नाराज पेट्रोल पंप संचालक कल से हड़ताल पर
जयपुर: राजस्थान से अगले दो दिन अगर आप अपने वाहन से बाहर जाने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। प्रधानमंत्री की गारंटी के 90 दिन बाद भी पेट्रोल-डीजल पर वैट कम नहीं होने से पेट्रोल पंप संचालक नाराज नाराज चल रहे हैं। सिरोही जिले के पेट्रोल पंप संचालक कल रविवार सवेरे छह बजे से मंगलवार सवेरे छह बजे तक 48 घंटे के लिए हड़ताल पर रहेंगे। ऐसे में पूरी व्यवस्था करके ही अपनी यात्रा की योजना बनाएं। सिरोही जिला पेट्रोलियम डीलर्स एसोसियसन अध्यक्ष संदीप जयसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के 90 दिन के बाद भी डीजल-पेट्रोल पर वैट कम नहीं हुआ। इस कारण डीलर्स और प्रदेश की आम जनता में वादा खिलाफी से रोष व्याप्त है। परेशान पेट्रोल पंप संचालक 10 मार्च 2024 से हड़ताल पर जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसके तहत गंगानगर, हनुमानगढ़, सिरोही, चूरू, जालौर, बाड़मेर, जैसलमेर, धौलपुर, करौली, दौसा, सीकर तथा झुंझुनू के पेट्रोल पंपों के संचालक 11 मार्च 2024 को जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर को अपनी मांग के समर्थन में पीएम मोदी और सीएम भजनलाल के नाम ज्ञापन देंगे। इसके साथ ही पेट्रोल पंप संचालक आगामी लोकसभा चुनाव में लगे जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और अन्य वाहनों को पेट्रोल-डीजल उधार नहीं दिया जाएगा
Comments are closed.