Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

जयपुर: हनुमान बेनीवाल की सचिन पायलट को सलाह, कहा- RLP में आना चाहें तो स्वागत है.

9

जयपुर: हनुमान बेनीवाल की सचिन पायलट को सलाह, कहा- RLP में आना चाहें तो स्वागत है.

जयपुर: राजस्थान में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल मंगलवार को अपने एक दिवसीय प्रवास पर उदयपुर आए। इस दौरान एक निजी होटल में मीडिया से मुखातिब होते हुए बेनीवाल आरपीएससी पेपर लीक प्रकरण के साथ प्रदेश की सियासत पर खुलकर अपनी बात को रखा। साथ ही सचिन पायलट को लेकर भी बड़ा बयान दे डाला।

बेनीवाल ने कहा कि सचिन पायलट को अब कांग्रेस छोड़कर अपनी अलग पार्टी बना लेनी चाहिए, जिससे राजस्थान में तीसरे मोर्चे को मजबूती मिलेगी और आने वाले चुनाव में तीसरा मोर्चा ही अपनी सरकार बनाएगा। इस संदर्भ में सचिन पायलट से भी उनकी चर्चा हो चुकी है। पायलट अगर उनकी पार्टी में आना चाहें तो स्वागत है, लेकिन उनका कद इतना बड़ा है कि वह आरएलपी में नहीं आएंगे।आरपीएससी पेपर लीक प्रकरण मामले पर बोलते हुए बेनीवाल ने कहा कि जब पेपर लीक हुआ था, उसी दिन से लेकर आरएलपी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे हुए हैं। इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर रहे हैं। लेकिन प्रदेश सरकार मामले में लीपापोती करने पर तुली हुई है। यही कारण है कि पहले पुलिस और एसओजी से इसकी जांच कराई जा रही है।

बाबूलाल कटारा छोटी मछली हैं:

आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा भी छोटी मछली हैं, अगर इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए तो सरकार के कई मंत्रियों के नाम भी सामने आएंगे। बेनीवाल ने आगामी विधानसभा चुनाव में तीसरे मोर्चे के बिना सरकार नहीं बनने का दावा किया। उन्होंने कहा कि सचिन पायलट से चल रहे विवाद को निपटाने के बाद भी कांग्रेस पार्टी इस चुनाव में अपनी सरकार नहीं बना पाएगी। बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में गहलोत वसुंधरा का गठबंधन है, यही कारण है कि दोनों एक दूसरे के कार्यकाल में किए हुए भ्रष्टाचार को दबाने का काम करते हैं।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading