जेल में बंद मंगलामुखी ने किया सुसाइड
सिरसा / जेल में बंद मंगलामुखी ने किया सुसाइड:किशोरी को भगा कर ले गया था; बैरक के जंगले में चुन्नी से लगाया फंदा
सिरसा में 15 वर्षीय लड़की को भगा कर ले जाने मंगलामुखी ने बीती रात को जेल में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। उसे दो दिन पहले गिरफ्तारी के बाद जेल भेजा गया था। पुलिस ने छानबीन और कार्रवाई के बाद मृतक के शव को नागरिक अस्पताल में पहुंचाया है। उसके पोस्टमॉर्टम के लिए परिजन एकत्र हो रहे हैं। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पूरी कार्रवाई होगी।
Comments are closed.