जयहिन्द सेना 300 इंक़लाबी कमांडर व लीडर भर्ती करेगी – नवीन जयहिन्द
7027-822-822 पर कॉल करके अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है
26 फरवरी को चंद्रशेखर आजाद का बलिदान दिवस मनाएंगे पहरावर
प्रधान संपादक योगेश
रोहतक । जैसा कि आप जानते है कि 23 जनवरी को नेता जी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती पर जयहिन्द सेना का पुनर्गठन किया गया था। जिसका मूल मकसद जनता की समस्याएं व जनता की आवाज उठाना है ओर यह पूरी तरह से एक गैर राजनीतिक संगठन है। जयहिन्द ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि जयहिन्द सेना का पूरे हरियाणा में संगठन तैयार किया जाएगा और इसके लिए पूरे हरियाणा से 300 इंक़लाबी कमांडर (लीडर) तैयार किए जाएंगे। क्योंकि जब 1857 कि क्रांति हुई थी उस समय भी पहले 300 लोगो का संगठन अंग्रेजो के खिलाफ लड़ने के लिए बनाया गया था, तो अब यहां ये काले अंगेजो के खिलाफ जयहिन्द सेना के 300 इंक़लाबी का गठन किया जाएगा। जो अपने-अपने क्षेत्र में आम जन की समस्याओं को उठा सके। साथ ही जयहिन्द ने बताया कि 26 फरवरी चंद्रशेखर आजाद जी के बलिदान दिवस को सभी साथी गांव पहरावर(रोहतक) इकठ्ठे होंगे ओर चंद्रशेखर आजाद जी का बलिदान दिवस मनाया जाएगा।
जयहिन्द ने एक नंबर(7027-822-822) जारी करते हुए बताया कि अगर जिन साथियों को लगता है कि समाज व देश के लिए कुछ किया जा सकता है या देश व समाज के लिए कुछ कर दिखाने की इच्छा रखता है तो वह दिए गए नंबर पर फोन करके अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकता है, या कोई भी व्यक्ति अपनी, सामाजिक या सामूहिक समस्या की वीडियो इस नंबर पर व्हाट्सएप्प के जरिये भेज सकता है।
साथ ही जयहिन्द ने कहा कि यह पूरे हरियाणा के अंदर एक अकेला ऐसा संगठन होगा जो पूरे हरियाणा में आम जन की समस्यायों के समाधान के लिए लड़ेगा। इसमे चाहे पहले लड़ी गयी लड़ाईयां जैसे बेरोजगारो के लिए लड़ाई, चाहे खेल कोटे की लड़ाई , चाहे बुढापा पेंशन, बीपीएल, फैमिली आईडी की बात है।
जयहिन्द ने कहा कि सरकार का काम होता है जनता के हितों में कार्य करना और विपक्ष का काम होता है जनता की समस्यायों की आवाज उठाना। लेकिन न तो सरकार जनता के हित के कार्य करवा रही है और न ही मुर्दा विपक्ष कुछ बोल रहा है। तो सरकार के कानों का मैल निकलने के लिए जयहिन्द सेना का गठन किया गया है ताकि सरकार के कानो तक जनता की समस्याएं पहुंच सके।
—बॉक्स—
26 फरवरी को चंद्रशेखर आजाद का बलिदान दिवस मनाएंगे पहरावर
जयहिन्द ने बताया कि 26 फरवरी चंद्रशेखर आजाद जी के बलिदान दिवस को सभी साथी गांव पहरावर(रोहतक) इकठ्ठे होंगे ओर चंद्रशेखर आजाद जी का बलिदान दिवस मनाया जाएगा। जयहिन्द ने कहा कि हम नेता जी सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, रामप्रसाद बिस्मिल तैयार करदेंगे मगर उनके कुछ अंश जरूर तैयार करेंगे। और लोगो के अंदर समाज के लिए काम करने का जुनून व जज्बा डालने का काम जयहिन्द सेना करेगी।
—बॉक्स—
जयहिन्द ने एक पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए बताया कि जिस तरह से लोगो का शोषण किया जा रहा है तो हम सीधा सरकार के साथ लड़ते है तो आप इस लड़ाई को राजनीतिक या सामाजिक मान सकते है। जैसा कि आपने पानीपत में हेड कांस्टेबल आशीष उर्फ सिंघम को उठाकर जेल में डाल दिया गया जबकि उस मामले को विभाग के द्वारा ही सुलझाया जा सकता था। इसका मतलब यह निकलता है कि सुप्रीम कोर्ट को भी यह सरकार कुछ नही मानती, सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ा कर केस व गिरफ्तारियां कर रही है सरकार। जबकि सुप्रीम कोर्ट के आरनेश कुमार का जजमेंट है जिसमे साफ साफ लिखा है की सेक्शन 41A के तहत सात साल से कम सजा वाले मामलो में पुलिस किसी को गिरफ्तार करती है तो उसका नोटिस पन्द्रह दिन पहले देना होगा, बिना नोटिस के पुलिस किसी को भी गिरफ्तार नही कर सकती। ओर अगर पुलिस फिर भी गिरफ्तार करती है तो सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार ज्यूडिशियल अधिकारी पर कंटेम्प्ट लगेगा व जमानत का भी अधिकार मिलेगा। लेकिन यहां सिंघम के मामले में तो सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की भी उलंघना हो रहा है।
- गुरुग्राम में दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना की शुरुआत.गुरुग्राम में दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना की शुरुआत.महिलाओं को मिलेगा लाभChief Editor Yogesh Jangar Related Posts Sharda Hospital to Host First-of-its-Kind AyuSharda 2025 –… Sep 22, 2025 11 खेल जाति व आर्थिक हैसियत से ऊपर उठकर समाज को जोड़ता : राव… Sep 20, 2025 3 सीएम गुडग़ांव आकर दूसरे जिलों के अस्पताल गिनाते हैं,… Sep… Read more: गुरुग्राम में दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना की शुरुआत.
- भारतीय फार्माकोपिया आयोग उत्साह के साथ 5वां राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस सप्ताह मनायाभारतीय फार्माकोपिया आयोग (आईपीसी) के सहयोग से स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च के फार्माकोलॉजी विभाग ने 17 सितंबर से 23 सितंबर 2025 तक बड़े उत्साह के साथ 5वां राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस सप्ताह मनाया। सप्ताह भर चलने वाले इस कार्यक्रम का उद्देश्य संवाद, पोस्टर, सोशल मीडिया और जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से समुदाय तक पहुँचना था… Read more: भारतीय फार्माकोपिया आयोग उत्साह के साथ 5वां राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस सप्ताह मनाया
- Sharda Hospital to Host First-of-its-Kind AyuSharda 2025 – Commemorating 7 Years of Ayushman BharatSharda Hospital to Host First-of-its-Kind AyuSharda 2025 – Commemorating 7 Years of Ayushman BharatChief Editor Yogesh Jangar Related Posts गुरुग्राम में दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना की शुरुआत. Sep 27, 2025 5 खेल जाति व आर्थिक हैसियत से ऊपर उठकर समाज को जोड़ता : राव… Sep 20, 2025 3 सीएम गुडग़ांव आकर दूसरे जिलों के अस्पताल… Read more: Sharda Hospital to Host First-of-its-Kind AyuSharda 2025 – Commemorating 7 Years of Ayushman Bharat
- Shardacare Healthcity एक चुनौतीपूर्ण स्वचालित रोबोटिक घुटने के प्रतिस्थापन का प्रदर्शनShardacare Healthcity एक चुनौतीपूर्ण स्वचालित रोबोटिक घुटने के प्रतिस्थापन का प्रदर्शन करता है, 60 वर्षीय रोगी में गतिशीलता को बहाल करता है और गंभीर गठिया और पैर की विकृति के साथ Chief Editor Yogesh Jangar ग्रेटर नोएडा, : शारडकेयर हेल्थसिटी ने 65 वर्षीय रोगी, अशोक (नाम परिवर्तित नाम) पर पहली बार पूरी तरह से स्वचालित… Read more: Shardacare Healthcity एक चुनौतीपूर्ण स्वचालित रोबोटिक घुटने के प्रतिस्थापन का प्रदर्शन
- खेल जाति व आर्थिक हैसियत से ऊपर उठकर समाज को जोड़ता : राव नरबीरखेल जाति व आर्थिक हैसियत से ऊपर उठकर समाज को जोड़ता : राव नरबीर फिट इंडिया-हिट इंडिया अभियान की भावना को अपनाकर ही खेलें प्रतिदिन कम से कम एक घंटा खेल और व्यायाम के लिए अवश्य निकालें गुरुग्राम में दो दिवसीय मंडल स्तरीय श्रमिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न समारोह ताऊ देवी लाल स्टेडियम, सेक्टर-38 में आयोजित… Read more: खेल जाति व आर्थिक हैसियत से ऊपर उठकर समाज को जोड़ता : राव नरबीर
Comments are closed.