Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

अय्यर-अश्विन ने छीनी बांग्लादेश से जीत, भारत ने सीरीज में किया क्लीन स्वीप

23

अय्यर-अश्विन ने छीनी बांग्लादेश से जीत, भारत ने सीरीज में किया क्लीन स्वीप

अय्यर और अश्विन ने यहीं से जिम्मेदारी संभाली। अश्विन 42 और अय्यर 29 रन बनाकर नाबाद रहे। इन दोनों के प्रयास से भारत ने दो मैच की सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी स्थिति मजबूत की। भारत ने चटगांव में खेला गया पहला टेस्ट मैच 188 रन से जीता था

आर अश्विन और श्रेयस अय्यर ने एक बार फिर मझधार में फंसी टीम इंडिया की नाव को निकाल दिया और बांग्लादेश के खिलाफ हाथ से जाते दिख रहे मुकाबले में मिलकर भारत को 3 विकेट जीत दिला दी.

इसी के साथ भारत ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप भी कर लिया है. केएल राहुल की अगुआई में भारत सीरीज में 1-0 की बढ़त के साथ दूसरे टेस्ट मैच में उतरा था और उसके पास वनडे सीरीज की हार का हिसाब बराबर करने का यही मौका था, मगर तीसरे दिन एक समय भारत के हाथ से मुकाबला निकलता दिख रहा था.

श्रेयस अय्यर और आर अश्विन के बीच सूझबूझ भरी बल्लेबाजी के दम पर भारत ने बांग्लादेश (IND vs BAN) के जबड़े से जीत छीन ली है. मीरपुर में खेले गए सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने मेजबानों को 3 विकेट से हरा दिया. इसके साथ भारतीय टीम ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से जीत ली है. इससे पहले भारत ने चटगांव में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में 188 रन से मात दी थी.

मीरपुर के शेर-ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में भारत के सामने 145 रन का लक्ष्य था. टीम इंडिया ने चौथे दिन 7 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. श्रेयस ने नाबाद 29 जबकि आर अश्विन ने नाबाद 42 रन की पारी खेली.

श्रेयस और अश्विन के बीच हुई 71 रन की अटूट साझेदारी
टीम इंडिया ने एक समय 74 रन स्कोर पर अपने 7 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद श्रेयस अय्यर और आर अश्विन ने शानदार साझेदारी कर भारत को यादगार जीत दिला दी. दोनों ने नाबाद 71 रन की साझेदारी की जो चौथी पारी में भारत के लिए आठवें विकेट पर दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है. इससे पहले लाला अमर सिंह और ला सिंह की जोड़ी ने साल 1932 में इंग्लैंड के खिलाफ 74 रन की साझेदारी की थी.

145 रन के लक्ष्य के जवाब में भारत ने अपने 7 विकेट 74 रन पर ही गंवा दिए थे. मुकाबला बुरी तरह से फंस गया था और ऐसे समय में अय्यर और अश्विन ने जिम्मेदारी संभाली और टीम को रोमांचक जीत दिलाई. दोनों के बीच 71 रन की अटूट साझेदारी हुई. अश्विन 42 रन और अय्यर 28 रन पर नाबाद रहे.

अय्यर और अश्विन जीत के हीरो

मेजबान की पहली पारी को भारत को 227 रन पर समेट दिया था, जिसके बाद भारत ने 314 रन बनाकर पहली पारी में बढ़त हासिल कर ली. बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में 231 रन बनाकर भारत को 145 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे भारतीय टीम आखिरी दिन पहले सेशन में अय्यर और आर अश्विन की साझेदारी की बदौलत हासिल कर लिया.

बांग्लादेश नहीं तोड़ पाया दीवार

चौथे दिन की शुरुआत भारत ने 4 विकेट पर 45 रन से आगे खेलते हुए की. अक्षर पटेल ने भी अपनी 26 रन की पारी को आगे बढ़ाई, मगर बांग्लादेश के गेंदबाजों ने पहले ही सेशन में लगभग भारत की हार की कहानी लिख ही दी थी, मगर फिर अय्यर और अश्विन की जोड़ी दीवार बनकर खड़े हो गई, जिसे बांग्लादेश तोड़ नहीं पाया.

अश्विन का डबल कमाल

अश्विन ने पहले तो दोनों पारियों को मिलाकर कुल 6 विकेट लिए और बांग्लादेश को सस्ते में रोका. इसके बाद उन्होंने बल्ले से कमाल किया और 62 गेंदों पर 42 रन बना डाले. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और एक छक्का लगाया. वहीं अय्यर ने 46 गेदों पर 4 चौके लगाकर अश्विन का साथ दिया. अय्यर ने पहली पारी में 87 रन ठोके थे.

भारतीय स्टार्स का निकला दम

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में केएल राहुल, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा बुरी तरह से फ्लॉप रहे. दोनों ही पारियों में भारतीय स्टार्स का दम निकल गया. इनके अलावा शुभमन गिल का बल्ला भी दोनों पारियों में नहीं चल पाया. दोनों पारियों को मिलाकर राहुल ने कुल 12 रन, गिल ने 27 रन, पुजारा ने 30 रन और कोहली ने 25 रन बनाए.

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading