Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

आईटीएस डेंटल कॉलेज ने मनाया कॉन्स-एंडो सप्ताह, छात्रों को बताया दांतों की कैसे करें सुरक्षा

10

गाजियाबाद : इंडियन एसोसिएशन ऑफ कंजरवेटिव डेन्टिस्ट्री एण्ड एंडोडॉन्टिक्स ने 5 मार्च को कॉन्स-एंडो डे के रूप मे घोषित किया है, जो आम लोगों में दांत रोगों की जागरूकता बढ़ाने के लिए पूरे भारत मे मनाया जाता है। इसी क्रम में आईटीएस कॉलेज (ITS College) के कंजरवेटिव डेन्टिस्ट्री एंड एंडोडोन्टिक्स विभाग (Department of Conservative Dentistry) ने कॉन्स-एंडो सप्ताह के रूप में मनाया गया।

यह है पूरा मामला

कार्यक्रम आयोजन एचओडी कंजरवेटिव डेन्टिस्ट्री एण्ड एंडोडॉन्टिक्स विभाग डॉ सोनाली तनेजा के कुशल नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम के पहला दिन की शुरूआत रील मेकिंग, फोटोग्राफी, डेन्टल क्विज़ जैसे रोमांचक कार्यक्रमों तथा डॉ सोनाली शर्मा द्वारा बैलेन्सिंग द अपस्ट्रीम एंड डाउनस्ट्रीम अपरोच ऑफ कैरिज़ मैनेजमेंट विषय पर ऑनलाइन वेबिनार के साथ शुरू हुई। जिसमें संस्थान के सभी एमडीएस तथा बीडीएस के छात्रों ने बढ़-चढकर भाग लिया। इसके साथ ही दूसरे दिन एमडीएस द्वितीय वर्ष के लिए सिंगल सिटिंग आरसीटी, एस्थेटिक बिल्ड अप, सोप कार्विंग प्रतियोगिता, स्लोगन लेखन प्रतियोगिता और पेंटिंग जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें छात्रों की प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन देखा गया।

छात्रों को पुरस्कार दिया

दिन का समापन एमडीएस तृतीय वर्ष के छात्रों के बीच सिंगल सिटिंग एंडोडोंटिक्स प्रतियोगिता के साथ हुआ। कार्यक्रम के तीसरे दिन रंगोली प्रतियोगिता एवं इंटर्न के द्वारा शानदान नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के चौथे दिन विभाग द्वारा एक विशेष शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी मरीजों की मौखिक जांच की गयी। इसके साथ ही छात्रों को इन प्रतियोगिताओं के जरिए दंत चिकित्सा के क्षेत्र में बहुत कुछ नवीन सीखने का अवसर मिला। इस समारोह में आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डॉ आरपी चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन, अर्पित चड्ढा तथा संस्थान के निदेशक-प्रधानाचार्य डॉ देवी चरण शेट्टी ने सभी छात्रों को दंत चिकित्सा में उत्कृष्टता और विशेषज्ञता हासिल करने के लिये प्रोत्साहित किया तथा अंत में विजेता छात्रों को पुरस्कार वितरण किये गए।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading