राजस्थान में फिर हुई बारिश, ओले भी गिरे:कोटा की मंडी में अनाज भीगा; जयपुर, उदयपुर, जोधपुर संभाग में बूंदाबांदी की संभावना
कोटा में शनिवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे बारिश हुई। इसके बाद फिर से धूप खिल गई।
राजस्थान के कोटा, झालावाड़ और रावतभाटा (चित्तौड़गढ़) में शनिवार दोपहर में बारिश हुई। झालावाड़ में ओले भी गिरे। इसके बाद किसानों की परेशानी एक बार फिर बढ़ गई है। उदयपुर, कोटा, अजमेर, जोधपुर और जयपुर संभाग में बादल छाने की संभावना बरकरार है। कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी या हल्की बारिश भी हो सकती है। मध्य भारत में बने एक सिस्टम का असर राजस्थान में देखने को मिल रहा है। मध्य प्रदेश से सटे शहरों में इसका ज्यादा प्रभाव रहेगा। बीकानेर संभाग सहित उत्तरी हिस्सों में मौसम शुष्क है और तेज धूप निकली है।
जयपुर के मौसम केंद्र के अनुसार, अजमेर, जयपुर (दक्षिण- पश्चिम), टोंक, बूंदी ,भीलवाड़ा, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर, बारां एरिया में रात तक बादल छा सकते हैं। इन शहरों में रात तक हल्की बूंदाबादी की संभावना है।
बारिश से भामाशाह अनाज मंडी में जिंस बेचने पहुंचे किसानों के अरमानों पर पानी फिर गया।
Comments are closed.