सनातन धर्म से ही विश्व मांगल्य एवम् मानवता की रक्षा सम्भव – शंकराचार्य नरेंद्रानंद
सनातन धर्म से ही विश्व मांगल्य एवम् मानवता की रक्षा सम्भव – शंकराचार्य नरेंद्रानंद वास्तव में मणिपुर जल नहीं रहा मणिपुर को जलाया जा रहा मणिपुर को मादक पदार्थों की फैक्ट्री बनाने वालों को कुचल दिया जाए पाकिस्तान और बांग्लादेश से घुसपैठ करने वालों का सीमा पर काम तमाम हो फतह सिंह उजाला गुरुग्राम 2 अगस्त। श्री आदि शंकराचार्य महासंस्थानम् (शंकराचार्य आश्रम)-देउरा में चल रहे श्रीमद्भागवत महापुराण कथा एवम् शिवपुराण कथा के अन्तर्गत श्री काशी सुमेरु पीठ, डुमराँव बाग कालोनी-अस्सी, वाराणसी में सन्त सम्मेलन एवम् भण्डारा का आयोजन किया गया । यह जानकारी शंकराचार्य के निजी सचिव स्वामी बृजभूषणानन्द के द्वारा मीडिया से साझा की गई है। इस अवसर पर आयोजित सन्त सम्मेलन में श्री काशी सुमेरु पीठाधीश्वर अनन्त श्री विभूषित पूज्य जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी नरेन्द्र आनन्द सरस्वती जी महाराज ने कहा कि सन्त परम्परा का मूल उद्देश्य ही सनातन धर्म एवम् सनातन संस्कृति का प्रचार-प्रसार है । सनातन धर्म से ही विश्व मांगल्य एवम् मानवता की रक्षा सम्भव है । आज मणिपुर जल नहीं रहा, अपितु जलाया जा रहा है । सरकार को तत्काल संज्ञान लेकर मणिपुर को मादक पदार्थों की फैक्ट्री बनाने वालों कुचल देना चाहिए । सीमा की सुरक्षा को अभेद्य बनाकर पाकिस्तान और बांग्लादेश से घुसपैठ करने वालों का सीमा पर काम तमाम किया जाना चाहिए । पूज्य शंकराचार्य जी महाराज ने कहा कि काशी सनातन धर्म की पावन-पवित्र नगरी है, इसलिए काशी की पंचकोसी की सीमा के अन्दर मांस,मदिरा की बिक्री एवम् सेवन पर सरकार तत्काल प्रतिबन्ध लगाये, और इस प्रतिबन्ध का उल्लंघन करने वालों को कड़ी सजा का प्राविधान किया जाना चाहिए । स्वामी सदानन्द बापू ने कहा कि पूरे देश में अपने लोगों को सनातन धर्म की गरिमा और महिमा से अवगत कराना आवश्यक है । उसी अभियान की कड़ी हम सभी काशी में अपने अभियान की सफलता हेतु बाबा काशी विश्वनाथ एवम् आप सभी सन्त-महापुरुषों के आर्शीवाद की कामना से आये हैं। स्वामी बृजभूषणानन्द सरस्वती ने कहा कि काशी में इस समय देश और दुनिया से करोड़ों सनातनी श्रद्धालु बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन करने आते हैं, इसलिए सरकार सनातन धर्म के आयोजनों में (जहाँ लाखों सनातन धर्मावलम्बी एकत्र होते हैं ) मुसलमानों का प्रवेश निषेध करे । क्योंकि पूर्व में इस्लामिक जिहादी काशी की गंगा आरती, संकट मोचन मन्दिर, रेलवे स्टेशन पर बम ब्लास्ट कर चुके हैं। अखिल भारतीय सन्त समिति के राष्ट्रीय महामन्त्री स्वामी जीतेन्द्रानन्द सरस्वती जी ने मणिपुर की घटना पर विस्तृत प्रकाश डाला । सन्त सम्मेलन को स्वामी अखण्डानन्द तीर्थ, स्वामी श्रवणदेव आश्रम सहित अन्य सन्त-महापुरुषों ने भी विस्तार से प्रकाश डाला। सन्त सम्मेलन के पश्चात् दण्डी सन्यासियों और भक्तों का भण्डारा सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर अखिल भारतीय दण्डी सन्यासी प्रबन्धन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम् मठ मछली बन्दर के महन्त स्वामी विमलदेव आश्रम, चौसट्टी मठ के महन्त स्वामी प्रकाश आश्रम, स्वामी अखण्डानन्द तीर्थ, स्वामी दुर्गेशानन्द तीर्थ, स्वामी इन्द्रदेव आश्रम, स्वामी प्रकृष्टानन्द सरस्वती, स्वामी मुनीश आश्रम सहित सैकड़ों सन्त-महन्त, गुजराती समाज के श्रद्धालु भक्तजन व मीडिया के पत्रकार उपस्थित थे ।
Comments are closed.