चणडीगढ / IPS हेमंत कलसन फिर विवादों में:शराब पीकर जबरन घर में घुसे, महिला से मारपीट और गाली-गलौज; पिंजौर थाने में FIR
महिला से मारपीट और गाली-गलौज; पिंजौर थाने में FIR
हरियाणा के चर्चित IPS हेमंत कलसन एक बार फिर अपनी हरकतों को लेकर विवादों में हैं। बुधवार शाम को IPS कलसन ने शराब के नशे में पंचकूला के पिंजौर निवासी महिला के घर में जबरन घुसकर मारपीट की।पीड़ित महिला ने पिंजौर थाने में IPS के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। हालांकि शराब के नशे में मारपीट का यह कोई पहला मामला नहीं है।
Comments are closed.